जालौन: माधोगढ़ ब्लॉक में एक हफ्ते पहले बारिश और ओलावृष्टि के कारण दर्जनों गांव के किसानों की फसल क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसको लेकर उरई के विकास भवन सभागार में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए यूपी सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने समीक्षा बैठक की.
राज्यमंत्री निरमा कटियार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि माधौगढ़ तहसील के 11 ग्रामों को चिन्हित किया गया है. इन गांवों के 2734 किसानों का सर्वे किया जा चुका है. साथ ही 19 लाख 60 हजार की धनराशि वितरित की जा चुकी है. शेष धनराशि जल्द से जल्द वितरित कर दी जाएगी.
पढ़ें: यूपी में भारी बारिश और ओलावृष्टि, भुखमरी की कगार पर पहुंचा किसान
इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रबंधक मुकेश सिंह ने अवगत कराया कि 11 ग्रामों में 100 व्यक्तिगत दावे प्राप्त हुए हैं, जिनका सर्वे कराकर निस्तारित कर दिया जाएगा. समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि तत्काल आपदा राहत में प्राप्त धनराशि जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को वितरित कर दी जाए. उन्होंने कहा कि राहत एवं फसल बीमा के अलावा अन्य विभागीय योजनाओं से किसानों को जोड़ा जाए, जिससे फसल में हुए नुकसान की उनकी क्षतिपूर्ति भी की जा सके.