ETV Bharat / state

जालौन: कोटेदार कर रहे थे कालाबाजारी, पुलिस ने पकड़ा सरकारी खाद्यान्न - UP news

जालौन जिले में कोटेदारों ने खाद्यान्न का वितरण पात्रों को न कर माफियाओं के जरिए कालाबाजारी के लिए बेच दिया, जिससे मोटा मुनाफा कमाया जा सके. इस बात की सच्चाई तब सामने आई, जब चावल से लदी हुई लोडर को गोहन थाना पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी सप्लाई इंस्पेक्टर को दे दी है.

Jalaun news
Jalaun news
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 9:38 PM IST

जालौन: जनपद में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का मामला लगातार सामने आ रहा है. मामला उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र का है, जहां पिकअप के जरिए गरीबों का राशन कालाबाजारी के लिए औरैया जा रहा था. तभी गोहन थाना पुलिस टीम को मुखबिर की सटीक सूचना पर जमरेही सानी गांव के पास पिकअप को रोक लिया गया. इसमें 35 बोरी चावल लदा हुआ था. राशन को खाद्यान्न माफिया कालाबाजारी के लिए औरैया मंडी बेचने के लिए ले जा रहे थे.

कालाबाजारी में शामिल 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर तुलाराम ने बताया कि 35 बोरी सरकारी चावल पकड़ा गया है, जो कालाबाजारी कर मंडी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर के निर्देश पर कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसके अलावा विभाग और पुलिस टीम मिलकर इस बात का पता लगा रही है कि ये सरकारी चावल कहां से उठाया गया था और कालाबाजारी में कौन लोग शामिल हैं.

भ्रष्ट कोटेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उप जिलाधिकारी सालिकराम ने बताया गरीबों को दिया जाने वाला राशन किसी भी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए टीमों को लगा दिया गया है और हर कोटेदार से मिलान की जा रही है. साथ ही गांव में पात्रों से कुछ पाया जा रहा है कि उन्हें समय से खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध हो रही है या नहीं. जांच के दौरान जिस कोटेदार के खिलाफ राशन सामग्री वितरण में अनियमितता पाई जाएगी, उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जालौन: जनपद में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी का मामला लगातार सामने आ रहा है. मामला उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र का है, जहां पिकअप के जरिए गरीबों का राशन कालाबाजारी के लिए औरैया जा रहा था. तभी गोहन थाना पुलिस टीम को मुखबिर की सटीक सूचना पर जमरेही सानी गांव के पास पिकअप को रोक लिया गया. इसमें 35 बोरी चावल लदा हुआ था. राशन को खाद्यान्न माफिया कालाबाजारी के लिए औरैया मंडी बेचने के लिए ले जा रहे थे.

कालाबाजारी में शामिल 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर तुलाराम ने बताया कि 35 बोरी सरकारी चावल पकड़ा गया है, जो कालाबाजारी कर मंडी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर के निर्देश पर कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसके अलावा विभाग और पुलिस टीम मिलकर इस बात का पता लगा रही है कि ये सरकारी चावल कहां से उठाया गया था और कालाबाजारी में कौन लोग शामिल हैं.

भ्रष्ट कोटेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उप जिलाधिकारी सालिकराम ने बताया गरीबों को दिया जाने वाला राशन किसी भी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए टीमों को लगा दिया गया है और हर कोटेदार से मिलान की जा रही है. साथ ही गांव में पात्रों से कुछ पाया जा रहा है कि उन्हें समय से खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध हो रही है या नहीं. जांच के दौरान जिस कोटेदार के खिलाफ राशन सामग्री वितरण में अनियमितता पाई जाएगी, उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.