जालौन: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार लोगों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए गाइडलाइन जारी की है. वहीं बीजेपी सरकार के नेता इस गाइडलाइन का मखौल उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जालौन के कौच नगर में देखने को मिला, जहां भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने अपने बेटे की शादी में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.
कोरोना काल में उप जिलाधिकारी ने शादी समारोह में सिर्फ पांच लोगों को शामिल होने की अनुमति दी थी. इसके बावजूद सैकड़ों लोगों को शादी में बुलाया गया, जोकि बिना मास्क के ही समारोह में नजर आए. अनलॉक-1 की शुरुआत में ही सरकार ने कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन जारी की थी.
अनलॉक-1 में रियायत देते हुए सभी लोगों को दुकानें, होटल और शादी विवाह करने की अनुमति दे दी गई थी. शादी समारोह में वर-वधू पक्ष से 30 लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन 12 जून को जालौन के भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने अपने बेटे की शादी में केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करना ही भूल गए.
भाजपा सांसद ने अपने बेटे की शादी उस स्थान से की, जहां जनपद में सर्वाधिक कोरोना मरीज हैं. यह इलाका कौच नगर का है, जो जिले का इस समय हॉट स्पॉट एरिया बना हुआ है. इस इलाके के उप जिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने सभी को गाइडलाइन देते हुए एक पत्र जारी किया था.