ETV Bharat / state

जालौन: BJP सांसद का गैर जिम्मेदाराना रवैया, हाई रिस्क होने पर भी लेते रहे बैठक - पांच बार के भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा

यूपी के जालौन में भाजपा सांसद की कोरोना को लेकर लापरवाही सामने आई है. शुक्रवार को सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा के चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद समझदारी दिखाते हुए सांसद को होम क्वारंटाइन हो जाना चाहिए था, लेकिन वह विकास भवन में जनप्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम समन्वय समिति की बैठक करते रहे.

भाजपा सांसद का गैर जिम्मेदाराना रवैया
ग्राम समन्वय समिति की बैठक करते सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 1:49 PM IST

जालौन: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में मोदी सरकार लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है, जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. वहीं उन्हीं की पार्टी के सांसद सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.

दरअसल, जालौन के गरौठा भोगनीपुर से सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा के चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग में सांसद हाई रिस्क पर दिख रहे थे. इसके बावजूद सांसद भानु प्रताप वर्मा विकास भवन में ग्राम विकास समन्वय समिति की बैठक में मशरूफ थे. जानकारी होने के बाद भी वह गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए होम क्वारंटाइन होने के बजाय 4 घंटे तक विकास भवन में बैठक लेते रहे.

मामला जनपद जालौन का है. जालौन गरौठा भोगनीपुर के पांच बार के भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं. भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा की गाड़ी चलाने वाले सरकारी ड्राइवर कई दिनों से जुखाम और खांसी से ग्रस्त था. इसके बावजूद सांसद उसी गाड़ी में सफर कर रहे थे. शुक्रवार को चालक की कोरोना जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद के मौजूदा ड्राइवर को राजकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इसके बावजूद सांसद ने कोरोना वायरस की धज्जियां उड़ाते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग में हाई रिस्क होने के बावजूद 4 घंटे तक विकास भवन में जनप्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम समन्वय समिति की बैठक करते रहे.


मुख चिकित्सा अधिकारी ने जब सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को एंटीजन टेस्ट के लिए कहा तो वह मीटिंग छोड़कर टेस्ट कराने के लिए तो चले गए, लेकिन वापस आकर फिर मीटिंग लेने लगे. इसके बाद अब बैठक में मौजूद सभी लोग संक्रमण के दायरे में हैं. इस बैठक में डीएम, सीडीओ, भारतीय जनता पार्टी के तीनों विधायक के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे.

जालौन: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में मोदी सरकार लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है, जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. वहीं उन्हीं की पार्टी के सांसद सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.

दरअसल, जालौन के गरौठा भोगनीपुर से सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा के चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग में सांसद हाई रिस्क पर दिख रहे थे. इसके बावजूद सांसद भानु प्रताप वर्मा विकास भवन में ग्राम विकास समन्वय समिति की बैठक में मशरूफ थे. जानकारी होने के बाद भी वह गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए होम क्वारंटाइन होने के बजाय 4 घंटे तक विकास भवन में बैठक लेते रहे.

मामला जनपद जालौन का है. जालौन गरौठा भोगनीपुर के पांच बार के भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं. भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा की गाड़ी चलाने वाले सरकारी ड्राइवर कई दिनों से जुखाम और खांसी से ग्रस्त था. इसके बावजूद सांसद उसी गाड़ी में सफर कर रहे थे. शुक्रवार को चालक की कोरोना जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद के मौजूदा ड्राइवर को राजकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इसके बावजूद सांसद ने कोरोना वायरस की धज्जियां उड़ाते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग में हाई रिस्क होने के बावजूद 4 घंटे तक विकास भवन में जनप्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम समन्वय समिति की बैठक करते रहे.


मुख चिकित्सा अधिकारी ने जब सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को एंटीजन टेस्ट के लिए कहा तो वह मीटिंग छोड़कर टेस्ट कराने के लिए तो चले गए, लेकिन वापस आकर फिर मीटिंग लेने लगे. इसके बाद अब बैठक में मौजूद सभी लोग संक्रमण के दायरे में हैं. इस बैठक में डीएम, सीडीओ, भारतीय जनता पार्टी के तीनों विधायक के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.