जालौन: उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की मासिक बैठक संपन्न हुई. इस दौरान लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने पर एडीएम ने कड़े निर्देश जारी किए. दरअसल, वित्तीय वर्ष समाप्त होने की कगार पर है और राजस्व विभाग कर वसूली की तैयारी में जुटा हुआ है. इसी को लेकर एडीएम प्रमिल कुमार ने पिछले माह के राजस्व की समीक्षा की और जरूरी विभागों को दिशा निर्देश जारी किए.
एडीएम प्रमिल कुमार ने बैठक के दौरान पाया कि कई विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नहीं कर पा रहे हैं, जिसे लेकर उन्होंने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए. एडीएम प्रमिल कुमार ने बताया कि नगर पालिका को 90 फीसदी का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन वे 57 फीसदी ही हासिल कर पाए. आबकारी विभाग को 80 फीसदी का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन वे भी इसे पूरा नहीं कर सके.
इसे भी पढ़ें- जालौन: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
कर-करेत्तर की मासिक बैठक की गई. इस दौरान कई विभाग अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके, जिसपर उन्हें फटकार लगाते समय रहते काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
-प्रमिल कुमार सिंह, एडीएम