जालौन: जिले के कालपी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कदौरा रोड पर 9 महीने पहले हुए जावेद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना को मृतक के तीनों दोस्तों ने पैसे के लेन-देन के चलते विवाद के कारण अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियारों के साथ तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कालपी कोतवाली क्षेत्र के गुलौली नहर के पास 15 सितंबर 2019 को कालपी के रहने वाले जावेद की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे की बात कहकर तफ्तीश शुरू कर दी थी, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या का खुलासा नहीं कर पाई थी. परिजनों ने मामले को मुख्यमंत्री तक उठाया था, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने हत्याकांड के खुलासे के लिए स्पेशल टीम को लगाया. काफी मशक्कत के बाद क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे की अगुवाई में कालपी कोतवाली ने 9 महीने बाद जावेद हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि जावेद की हत्या उसके 3 साथी शालू, नईम और मालिक ने की थी. तीनों आरोपियों ने तलवार से मृतक जावेद के गले पर वार कर घटना को अंजाम दिया था. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह पैसों का लेनदेन था, जिस कारण आपस में कई बार विवाद होता था. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों दोस्तों ने मिलकर जावेद की हत्या की साजिश रच डाली और मौका पाकर जावेद को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.