जालौन: जिले में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उरई के कोंच मार्ग का है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जब कि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाइक चालक की मौके पर मौत
घटना उरई मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली झेत्र के अंतर्गत पनयारा गांव की है. जहां बाइक पर सवार होकर 3 लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान कोंच की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के संचालकों ने घायलों की हालात को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
इलाज के दौरान घायलों की मौत
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि 3 युवक तेज सिंह, धनसिंह और मुन्नी कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरी के रहनेवाले थे, जो उनके गांव की एक लड़की की शादी में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान ग्राम पनयारा में सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य 2 लोग घायल हो गए थे. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं- व्यापारी के अपहरण की सूचना से हड़कंप, जांच में सामने आई यह कहानी