ETV Bharat / state

पैरोल पर रिहा किए गए 17 कैदी

उरई जिला कारागार से 17 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया. यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया.

orai district jail
उरई जिला कारागार.
author img

By

Published : May 21, 2021, 2:26 PM IST

जालौन: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जेलों में बंद कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ने के लिए रणनीति बनाते हुए कमेटी गठित की है. इस कमेटी में सजायाफ्ता कैदी के आचरण को देखते हुए उन्हें पैरोल पर छोड़ने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जेल में 7 साल से कम सजा वाले कैदी भी इसमें शामिल किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने 17 कैदियों को नियमों के तहत पैरोल पर छोड़ने की अनुमति प्रदान की है.

orai district jail
छोड़े गए कैदी.

उरई जेल कारागार में 900 कैदी बंद है जबकि जेल की क्षमता 450 के करीब है. ऐसे में संक्रमण को देखते हुए बंदियों की संख्या कम हो, इसके लिए डिस्ट्रिक्ट जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जेल प्रशासन के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. इस टीम ने सजायाफ्ता कैदी और 7 साल से कम सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ने के लिए सूची तैयार की है, जिसमें कैदी के व्यवहार आचरण और उसकी सजा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पति ने गला रेतकर किया पत्नी का मर्डर, खून सना चाकू लेकर पहुंचा थाने

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया जिला कारागार उरई से आज 17 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. इसके बाद अगली सूची जेल प्रशासन की तरफ से तैयार की जा रही है, जिसे एक कमेटी में पेश कर तय किया जाएगा कि किन कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जाना है. पैरोल पर छूटे हुए कैदियों को शर्तों के साथ थोड़ा जा रहा है. इन्हें अवधि खत्म होने पर वापस जेल में आना होगा.

जालौन: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जेलों में बंद कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ने के लिए रणनीति बनाते हुए कमेटी गठित की है. इस कमेटी में सजायाफ्ता कैदी के आचरण को देखते हुए उन्हें पैरोल पर छोड़ने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जेल में 7 साल से कम सजा वाले कैदी भी इसमें शामिल किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने 17 कैदियों को नियमों के तहत पैरोल पर छोड़ने की अनुमति प्रदान की है.

orai district jail
छोड़े गए कैदी.

उरई जेल कारागार में 900 कैदी बंद है जबकि जेल की क्षमता 450 के करीब है. ऐसे में संक्रमण को देखते हुए बंदियों की संख्या कम हो, इसके लिए डिस्ट्रिक्ट जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जेल प्रशासन के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. इस टीम ने सजायाफ्ता कैदी और 7 साल से कम सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ने के लिए सूची तैयार की है, जिसमें कैदी के व्यवहार आचरण और उसकी सजा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पति ने गला रेतकर किया पत्नी का मर्डर, खून सना चाकू लेकर पहुंचा थाने

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया जिला कारागार उरई से आज 17 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. इसके बाद अगली सूची जेल प्रशासन की तरफ से तैयार की जा रही है, जिसे एक कमेटी में पेश कर तय किया जाएगा कि किन कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जाना है. पैरोल पर छूटे हुए कैदियों को शर्तों के साथ थोड़ा जा रहा है. इन्हें अवधि खत्म होने पर वापस जेल में आना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.