जालौन : आगामी त्यौहार को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी बैठक की. आयोजित बैठक में अधीनस्थों को निर्देश देते हुए एसपी ने बताया कि अपराधियों और दोषियों को गिरफ्तार करना पुलिस विभाग का मकसद नहीं, बल्कि असली उद्देश्य उनको कठोर से कठोर सजा दिलाकर सलाखों के पीछे भेजना होता है. ताकि उनके मन में प्रशासन, शासन, सरकार और न्यायालय का खौफ बना रहे.
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया
दरअसल, डीजीपी मुकुल गोयल के सख्त निर्देश हैं कि पुलिसकर्मी आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार और सामंजस्य बनाकर चलें. कोई भी फरियादी थाने में शिकायत लेकर आए तो उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाए और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करें. इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं पर अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करें. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइंस के नियमों का सही से पालन कराया जाए. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इन वायरल वीडियो को रोका जाए.
इसे भी पढ़ें- चौधरी जयंत सिंह रविवार को आरएलडी का जारी करेंगे चुनावी घोषणा पत्र
एमपी-यूपी बॉर्डर पर बनेंगे चेकिंग पॉइंट्स
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को बताया कि जनपद जालौन की सीमा के माधवगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट के बाद से एमपी और यूपी से जा रहे सभी रास्तों पर चेकिंग पॉइंट्स बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में लगभग 14 जगहों को चयनित किया गया है. यहां बैरियर बनाकर संदिग्ध आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी. और उन अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी, जो घटना जालौन सीमा में करके एमपी की तरफ भाग जाते हैं