ETV Bharat / state

इटावा: 20 से अधिक गोवंशों की मौत से प्रशासन में हड़कम्प, जांच में जुटी पुलिस - 20 dead cows found in itawah

यूपी के इटावा में 20 से अधिक गोवंशों के शव मिलने से जसवंतनगर कोतवाली में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने क्रेन की मदद से सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

20 से अधिक गोवंशों का मिला शव.
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 7:10 PM IST

इटावाः जिले के एक खेत में लावारिश अवस्था में 20 से अधिक गोवंशों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. गोवंशों के शव रहस्यमय स्थिति में जसवंतनगर कोतवाली इलाके के कचौरा बाईपास के पास एक खेत में पड़े मिले. स्थानीय लोगों की सूचना पर पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों विभागों के अधिकारियों की देखरेख में एक-एक करके सभी गोवंशों के शवों को उठाया गया. यहां से सभी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

20 से अधिक गोवंशों की मौत.

क्या है मामला

  • जिले के जसवंतनगर कोतवाली का है.
  • यहां कचौरा बाईपास के पास एक खेत में 20 से अधिक गोवंशों का शव मिला.
  • सूचना पर पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • अधिकारियों का कहना है कि इन्हें कहीं बाहर से लाकर तीन दिन पहले यहां डाला गया है.
  • बताया कि इन सभी गोवंशों की मौत दम घुटने से हुई है.
  • फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पढ़ें- इटावा: रिहायशी इलाके में निकला विशालकाय अजगर, मची अफरातफरी

सभी गोवंशों का पोस्टमार्टम किया गया है और नमक के साथ इनको दफनाया जा रहा है.
-अनिल कैथल, पशु चिकित्साधिकारी

इटावाः जिले के एक खेत में लावारिश अवस्था में 20 से अधिक गोवंशों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. गोवंशों के शव रहस्यमय स्थिति में जसवंतनगर कोतवाली इलाके के कचौरा बाईपास के पास एक खेत में पड़े मिले. स्थानीय लोगों की सूचना पर पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों विभागों के अधिकारियों की देखरेख में एक-एक करके सभी गोवंशों के शवों को उठाया गया. यहां से सभी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

20 से अधिक गोवंशों की मौत.

क्या है मामला

  • जिले के जसवंतनगर कोतवाली का है.
  • यहां कचौरा बाईपास के पास एक खेत में 20 से अधिक गोवंशों का शव मिला.
  • सूचना पर पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • अधिकारियों का कहना है कि इन्हें कहीं बाहर से लाकर तीन दिन पहले यहां डाला गया है.
  • बताया कि इन सभी गोवंशों की मौत दम घुटने से हुई है.
  • फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पढ़ें- इटावा: रिहायशी इलाके में निकला विशालकाय अजगर, मची अफरातफरी

सभी गोवंशों का पोस्टमार्टम किया गया है और नमक के साथ इनको दफनाया जा रहा है.
-अनिल कैथल, पशु चिकित्साधिकारी

Intro:एंकर-सूबे के इटावा में एक खेत मे लावारिश अवस्था में दो दर्जन गो वंशों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।दो दर्जन गो वंशों के शव रहस्यमय स्थिति में इटावा के जसवन्तनगर कोतवाली इलाके के कचौरा वाईपास के पास एक खेत मे पड़े मिले हैं।स्थानीय लोगों की सूचना पर पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची।दोनों विभागों के अधिकारियों की देखरेख पर क्रेन मंगवाई गयी,जिनसे एक एक करके सभी गो वंशों के शवों को उठाया गया।जहां से सभी को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया।जहाँ सभी का पोस्टमार्टम किया गया।पोस्टमार्टम हो जाने के बाद सभी गो वंशों के शवों को एक गड्डे में दफनाया गया।मौके पर मौजूद पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके से छब्बीस मृत गो वंश पाये गए हैं।इनके शवों को देखते हुए यह अनुमान है कि इन्हें कहीं बाहर से लाकर तीन दिन पहले यहां डाला गया है।सभी गो वंशों के मृत शरीर सड़ गए थे।उनके शवों से बदबू आ रही थी।बताया यह गया कि इन सभी गो वंशों की मौत दम घुटने से हुई है।
वाइट-(1)-उत्तम सिंह(सीओ,जसवन्तनगर)
(2)-अनिल कैथल(पशु चिकित्सा अधिकार)Body:वीओ(1)-इतनी ज्यादा संख्या में मृत गो वंशों का मिलना आ। इलाके के ग्रामीणों चर्चा का विषय बना हुआ है।इलाके के ग्रामीण यह अनुमान लगा रहे हैं कि गो वंशों की किसी ट्रक में लाद कर गो कसी के लिये ले जाय जा रहे होंगे।जिसमें इन 26 गो वंशों की दम घुटने से मौत हो गयी।फिर गो कसी माफिया इन मृत गो वंशों के शव को खेत मे डाल कर फरार हो गए।फिलहाल पुलिस कई विन्दुओ पर जांच कर रही है।Conclusion:सन्दीप मिश्र, इटावा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.