इटावा: सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों की रैंगिंग का वीडियो मीडिया में प्रसारित होने के बाद से यूनिवर्सटी में हड़कम्प का माहौल है. इस मामले में शासन ने इटावा जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. डीएम जेबी सिंह ने एसडीएम सैफई व यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से मामले की रिपोर्ट दो घंटे में देने को कहा है.
मामले को दबाने का प्रयास
इधर, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने बताया है कि छात्रों की रैंगिंग के मामले को यूनिवर्सिटी प्रशासन दबाने का प्रयास कर रहा है. रैंगिंग के शिकार एमबीबीएस के जूनियर छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि अगर जूनियर छात्रों ने रैंगिंग की पुष्टि कर दी तो उनका कैरियर चौपट हो सकता है.
ये भी पढे़ं: सैफई मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों की रैगिंग, सिर मुंडवाकर कराया कदमताल
सूत्र बता रहे है कि रैंगिंग के शिकार जूनियर छात्रों को यह समझाने का प्रयास यूनिवर्सिटी प्रशासन कर रहा है कि वे शासन की जांच में स्वेच्छा से सिर का मुंडन कराने की बात कह दें.
मामले में मैने एसडीएम सैफई और मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से दो घंटे के अंदर अलग-अलग जांच कर आख्या मांगी गई है. आख्या आने के बाद पूरी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे.
-जेबी सिंह, डीएम