इटावा : आम पीड़ितों की समस्याएं सुनने कानपुर मंडल के एडीजी जोन शनिवार को समाधान दिवस में इटावा पहुंचे. यह समाधान दिवस शहर के थाना सिविल लाइंस में आयोजित हुआ था. इस समाधान दिवस में आये प्रत्येक पीड़ित की समस्याओं को एडीजी जोन ने सुना. इसके बाद इटावा एसएसपी को आदेश दिए कि महिलाओं और भूमि संबंधी समस्याओं को गम्भीरता से निपटाएं.साथ ही उन्होंने कहा कि संगीन मामलों के गवाहों की सुरक्षा पुलिस करेगी.
एडीजी ने सुनी पीड़ितों की समस्यायें
- समाधान दिवस के बाद एडीजी जोन ने बताया कि टॉप टेन अपराधियों की तरह टॉप टेन इन्वेस्टिगेशन पर खासा फोकस किया जा रहा है.
- एडीजी ने बताया कि इन्वेस्टीगेशन को सीओ, अडिशनल एसपी और एसएसपी स्वयं देखेंगे.
- प्रॉसिक्यूशन में जो केस लगे हुए हैं उनमें पॉक्सो एक्ट जैसे संगीन मामलों को चिन्हित किया जा रहा है. ऐसे मामलों में गवाहों की सुरक्षा पुलिस करेगी.
- एडीजी जोन ने गांव में रात्रि चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एसएसपी सन्तोष मिश्र को कड़े निर्देश दिए.
समाधान दिवस में भूमि पर कब्जे संबंधी जो भी मामले आ रहे हैं, उनमें पुलिस जिला प्रशासन का सहयोग लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाही कर रही है. साथ ही टॉप टेन भू-माफियाओं की भी सूची बनाई जा रही है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी जोन, कानपुर मंडल