हाथरसः जिले की हसायन कोतवाली इलाके के गांव नगला उदेया में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक के मकान के ऊपर से होकर हाईटेंशन की लाइन निकाली गई थी. युवक लोहे की चारपाई को घुमा रहा था तभी चारपाई बिजली की लाइन से टच हो गई और करंट लगने से शख्स की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
25 साल का युवक अपने मकान की छत पर सो रहा था. रात सोते समय जैसे ही उसने अपनी लोहे की चारपाई को घुमाया वैसे ही चारपाई का एक हिस्सा छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया जिससे युवक को करंट लग गया और वह वहीं गिर पड़ा. इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.