हाथरस: रुड़की से अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस में चढ़ा एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया. बदमाश युवक को बेहोश कर उसका सारा सामान और नकदी लेकर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर बस परिचालक और चालक ने युवक को हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों का कहना है कि अब युवक की हालत में सुधार है.
नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटा
- बन्ना देवी कोतवाली इलाके के संजय सागर भांजी की शादी में शामिल होने रुड़की गए थे.
- शनिवार रात संजय रुड़की से अलीगढ़ आने के लिए रोडवेज बस में चढ़े.
- रास्ते में कुछ बदमाशों ने संजय को जहरीला पदार्थ खिला दिया.
- संजय के बेहोश होते ही बदमाश उनका सामान और नगदी लेकर फरार हो गए.
- जानकारी होने पर बस के चालक और परिचालक ने संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- एक लाख का इनामी बदमाश सचिन पांडेय पुलिस मुठभेड़ में ढेर
भाई रुड़की शादी में गया था. रास्ते मे वह जहरखुरानी का शिकार हो गया. बदमाश उनके पास से सोने की चेन,अंगूठी, दस हजार की नकदी और कपड़े ले गए.
-सुनीता, पीड़ित की बहन
युवक को सुबह चार बजे के लगभग एक रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर ने भर्ती कराया था. यह जहरखुरानी का शिकार हुआ था, अब इसकी हालत में सुधार है.
- डॉ.संतोष गुप्ता, चिकित्सक जिला अस्पताल