ETV Bharat / state

हाथरस: भांजी की शादी से लौट रहा था युवक, बस में हुआ जहरखुरानी का शिकार - youth becomes a victim of poisoning

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटा.
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:07 AM IST

हाथरस: रुड़की से अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस में चढ़ा एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया. बदमाश युवक को बेहोश कर उसका सारा सामान और नकदी लेकर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर बस परिचालक और चालक ने युवक को हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों का कहना है कि अब युवक की हालत में सुधार है.

नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटा.

नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटा

  • बन्ना देवी कोतवाली इलाके के संजय सागर भांजी की शादी में शामिल होने रुड़की गए थे.
  • शनिवार रात संजय रुड़की से अलीगढ़ आने के लिए रोडवेज बस में चढ़े.
  • रास्ते में कुछ बदमाशों ने संजय को जहरीला पदार्थ खिला दिया.
  • संजय के बेहोश होते ही बदमाश उनका सामान और नगदी लेकर फरार हो गए.
  • जानकारी होने पर बस के चालक और परिचालक ने संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- एक लाख का इनामी बदमाश सचिन पांडेय पुलिस मुठभेड़ में ढेर

भाई रुड़की शादी में गया था. रास्ते मे वह जहरखुरानी का शिकार हो गया. बदमाश उनके पास से सोने की चेन,अंगूठी, दस हजार की नकदी और कपड़े ले गए.
-सुनीता, पीड़ित की बहन

युवक को सुबह चार बजे के लगभग एक रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर ने भर्ती कराया था. यह जहरखुरानी का शिकार हुआ था, अब इसकी हालत में सुधार है.
- डॉ.संतोष गुप्ता, चिकित्सक जिला अस्पताल

हाथरस: रुड़की से अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस में चढ़ा एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया. बदमाश युवक को बेहोश कर उसका सारा सामान और नकदी लेकर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर बस परिचालक और चालक ने युवक को हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों का कहना है कि अब युवक की हालत में सुधार है.

नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटा.

नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटा

  • बन्ना देवी कोतवाली इलाके के संजय सागर भांजी की शादी में शामिल होने रुड़की गए थे.
  • शनिवार रात संजय रुड़की से अलीगढ़ आने के लिए रोडवेज बस में चढ़े.
  • रास्ते में कुछ बदमाशों ने संजय को जहरीला पदार्थ खिला दिया.
  • संजय के बेहोश होते ही बदमाश उनका सामान और नगदी लेकर फरार हो गए.
  • जानकारी होने पर बस के चालक और परिचालक ने संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- एक लाख का इनामी बदमाश सचिन पांडेय पुलिस मुठभेड़ में ढेर

भाई रुड़की शादी में गया था. रास्ते मे वह जहरखुरानी का शिकार हो गया. बदमाश उनके पास से सोने की चेन,अंगूठी, दस हजार की नकदी और कपड़े ले गए.
-सुनीता, पीड़ित की बहन

युवक को सुबह चार बजे के लगभग एक रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर ने भर्ती कराया था. यह जहरखुरानी का शिकार हुआ था, अब इसकी हालत में सुधार है.
- डॉ.संतोष गुप्ता, चिकित्सक जिला अस्पताल

Intro:up_hat_01_youth_becomes_victim_of_poisoning_vis_bit_up10028
एंकर- रुड़की से अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस से चला एक युवक बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया।युवक को बस के परिचालक और चालक ने हाथरस के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।बदमाश युवक को बेहोश कर उसका सारा सामान और नकदी ले उड़े। अस्पताल में चल रहे इलाज अब उसकी हालत में सुधार है।


Body:वीओ1- अलीगढ़ के बन्ना देवी कोतवाली इलाके के गांव नगला कलार का एक युवक संजय सागर लिबर्टी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी भांजी की शादी में रुड़की गया था। शनिवार की रात को वह रुड़की से अलीगढ़ आने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ था ।रास्ते में वह जहर खुरानी का शिकार हो गया।जहर देने के बाद बदमाश उसके पास से उसकी सोने की चेन,अंगूठी करीब दस हजार की नकदी और उसके कपड़े लत्ते पार कर ले गए। हाथरस में बस के रुकने पर जब वह नहीं उतरा तो बस के परिचालक व चालक ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया।जहरखुरानी के शिकार हुए युवक की बहन सुनीता ने बताया इसका भाई रुड़की शादी में गया था।रास्ते मे वह जहर खुरानी का शिकार हो गया। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर संतोष गुप्ता ने बताया के युवक को सुबह चार बजे के लगभग एक रोडवेज बस के चालक और कंडक्टर ने भर्ती कराया था यह जहरखुरानी का शिकार हुआ था अब इसकी हालत में सुधार है।
बाईट1-सुनीता- जहरखुरानी का शिकार हुए युवक की बहन
बाईट2- डॉ. संतोष गुप्ता- चिकित्सक जिला अस्पताल


Conclusion:वीओ2- अक्सर लोग बस हो या ट्रेन लोगों के झांसे में आकर जहर खुरानी का शिकार हो जाते हैं ।जरूरत है यात्रा के दौरान सावधान रहने की ताकि इस तरह के गिरोह के मंसूबे कामयाब न हों।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.