हाथरस: जिले की सहपऊ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को इलाके के गांव कली मढ़ाका में मिले एक महिला के शव के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंधों की वजह से महिला की हत्या की गई थी.
जिले की सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव नगला कली मढ़ाका में खोंडा लिंक मार्ग तिराहे पर बने प्रतीक्षालय में 30 जून मंगलवार की सुबह एक महिला का शव पड़ा मिला था. शव की पहचान गांव नगला कली मढ़ाका की महिला के रूप में हुई थी. महिला सोमवार की दोपहर को अपने घर से सादाबाद स्थित बैंक से पैसा निकालने के लिए निकली थी, लेकिन वह रात तक घर वापस नहीं लौटी थी. मंगलवार की सुबह उसका शव यात्री प्रतिक्षालय में पढ़ा मिला था. शव पड़ा होने से मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना पर सहपऊ कोतवाली पुलिस को दी गई थी.
पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया था. पुलिस ने शनिवार को गांव कली मढ़ाका के रंजीत और उसके पिता रनवीर को गिरफ्तार कर महिला की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक रंजीत और महिला के बीच अवैध संबंध थे. जिसकी चर्चा गांव में आम हो गई थी. रंजीत अविवाहित था. अवैध संबंधों की वजह से गांव में रंजीत और उसके पिता रनवीर की बदनामी हो रही थी. इसी के चलते प्लानलिंग के तहत महिला को सादाबाद बुलाने के बाद उसे रंजीत घुमाता रहा. और रात को यात्री प्रतीक्षालय में आकर पिता-पुत्र ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के मामले का चार दिन में खुलासा करने को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.