ETV Bharat / state

हाथरस में दिनदहाड़े गोली मारकर महिला की हत्या

हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐंहन में दिनदहाड़े गोली मार महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:32 PM IST

हाथरस: जिले के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐंहन में एक महिला को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

एंबुलेंस में महिला की हुई मौत
गांव ऐंहन में शुक्रवार की दोपहर अतुल सिसौदिया की पत्नी सरोज (33) अपने घर में सो रही थी. घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य भी सो रहे थे. तभी तीन लोग आए और सरोज देवी को गोली मारने के बाद फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुन परिजन घटनास्थल की ओर भागे. जहां खून में लथपथ सरोज कराह रहीं थी. परिजन घायल सरोज को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ के लिये चलते ही सरोज ने एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया. महिला की मौत की जानकारी पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

'गोली किसने मारी पता नहीं'

मृतिका के देवर अंकुश ने बताया कि वह घर पर नहीं था. घर में सब लोग सो रहे थे. मेरे पास दीदी का फोन आया कि दो-तीन लोग आए थे. गोली किसने मारी पता नहीं. उसने बताया कि गांव में भूरा पंडित से जमीन को लेकर 5- 6 साल पहले से रंजिश चल रही थी.बता दें कि अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि गोली किसने और क्यों मारी? फिलहाल पुलिस हत्या का कारण और हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला, 4 घायल

हाथरस: जिले के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐंहन में एक महिला को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

एंबुलेंस में महिला की हुई मौत
गांव ऐंहन में शुक्रवार की दोपहर अतुल सिसौदिया की पत्नी सरोज (33) अपने घर में सो रही थी. घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य भी सो रहे थे. तभी तीन लोग आए और सरोज देवी को गोली मारने के बाद फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुन परिजन घटनास्थल की ओर भागे. जहां खून में लथपथ सरोज कराह रहीं थी. परिजन घायल सरोज को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ के लिये चलते ही सरोज ने एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया. महिला की मौत की जानकारी पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

'गोली किसने मारी पता नहीं'

मृतिका के देवर अंकुश ने बताया कि वह घर पर नहीं था. घर में सब लोग सो रहे थे. मेरे पास दीदी का फोन आया कि दो-तीन लोग आए थे. गोली किसने मारी पता नहीं. उसने बताया कि गांव में भूरा पंडित से जमीन को लेकर 5- 6 साल पहले से रंजिश चल रही थी.बता दें कि अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि गोली किसने और क्यों मारी? फिलहाल पुलिस हत्या का कारण और हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.