हाथरस: जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रन फॉर वोट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. डीएम प्रवीण कुमार ने बागला इंटर कॉलेज में फीता काटकर आयोजित दौड़ को रवाना किया. इस मौके पर डीएम ने बताया कि हम युवाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने और लोगों को फिट रहने का भी संदेश दे रहे हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के फिट रहने के उद्देश्य से हाथरस जिला प्रशासन ने सोमवार को रन फॉर वोट प्रोग्राम का आयोजन किया. यह प्रोग्राम जिले के इसमें बागला इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यहां दौड़ आयोजित की गई थी. डीएम प्रवीण कुमार ने बागला इंटर कॉलेज में आयोजित इस प्रोग्राम में फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रन फॉर वोट दौड़ को रवाना किया.
यह दौड़ बागला इंटर कॉलेज से शुरू होकर अलीगढ़ रोड सेंट फ्रांसिस स्कूल पर पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौड़ में युवाओं के साथ नगर के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया. दौड़ में शामिल युवाओं ने बताया कि हमारे प्रयास से लोगों पर इसका खासा असर पड़ेगा. जो लोग अब तक वोट डालने नहीं जाते थे, वह इस बार वोट डालने जरूर जाएंगे. युवाओं ने कहा कि इससे प्रचार होगा और लोगों को मतदान का महत्व भी समझ में आएगा. डीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि हम युवाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही लोगों को फिट रहने का भी संदेश दे रहे हैं. उन्हें जागरुक कर रहे हैं कि वह सुबह दौड़े और स्वस्थ रहें.