हाथरस: जनपद के कस्बा सिकंदराराऊ में जुमे की नमाज के बाद धारा 144 का उल्लंघन देखने को मिला. प्रदर्शन कर रहे लोगों को जब पुलिस ने रोका तो बवाल खड़ा हो गया. इसी दौरान भीड़ में से किसी प्रदर्शनकारी ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि पुलिस फोर्स पेट्रोलिंग कर शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश में लगातार जुटी हुई है.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में किया लाठीचार्ज
पुलिस ने लोगों को समझाया कि वे धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन लोग नहीं माने और लगातार जुलूस निकलते रहे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी. फिलहाल पुलिस-प्रशासन कस्बे में शांति व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: फेसबुक पर CAA के संबंध में कॉन्स्टेबल ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, निलंबित