हाथरस: मामला हाथरस तहसील के दयानतपुर गांव का है. यहां ग्राम प्रधान ने गांव के मुख्य नाले को तालाब में कटवा दिया है, जिसके कारण बारिश में तालाब ओवरफ्लो हो गया है, जिससे जलभराव और गंदगी चारों तरफ फैल गई है. तालाब के आसपास रहने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला हाथरस शहर से सटे हुए दयानतपुर गांव का है.
- गांव की स्थिति जलभराव के कारण गंभीर बनी हुई है.
- ग्राम प्रधान ने गांव की नालियों को जोड़ने वाले मुख्य नाले को गांव में ही मौजूद तालाब में कटवा दिया है.
- तालाब में गांव का पानी जाने से उस इलाके में बारिश के मौसम में भारी जलभराव और गंदगी फैल गई है.
- जलभराव और गंदगी के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं ग्रामीण-
ग्रामीण गोपाल बताते हैं कि ग्राम प्रधान ने गांव का गंदा पानी तालाब में छुड़वा दिया है, जिससे गांव में जलभराव हो गया है. हम लोगों को गहरे गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है. छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और अगर जाते भी हैं तो दुर्घटना का शिकार होने का डर रहता है. जलभराव से इलाके में गंदगी और मच्छर पनप रहे हैं, जिसके कारण गांव में रहने वाले छोटे बच्चे बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. गोपाल का कहना है कि हमने कई बार एसडीएम और डीएम से इस मामले की शिकायत की है. समाधान दिवस में भी शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है और स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.