ETV Bharat / state

गोदाम दूसरे गांव में भेजने से ग्रामीण नाराज - खाद-बीज के गोदाम को दूसरे गांव में शिफ्ट करने से गांव वालों में आक्रोश

हाथरस जिले में सोसाइटी का खाद-बीज का गोदाम दूसरे गांव में शिफ्ट करने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. गांव के लोगों ने गोदाम को दूसरे गांव में स्थानांतरित करने से रोकने की मांग की है.

नाराज ग्रामीण
नाराज ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:54 PM IST

हाथरस: जिले की हसायन कोतवाली इलाके के गांवों में सोसाइटी का खाद-बीज का गोदाम दूसरे गांव में स्थानांतरित किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. गोदाम को दूसरे गांव में स्थानांतरित करने से रोकने की मांग की गई है.

नाराज ग्रामीण.

खाद-बीज गोदाम शिफ्त करने का विरोध
हसायन कोतवाली इलाके के गांव बपनडई में सोसाइटी का खाद-बीज का गोदाम है. जहां से ग्रामीणों को खेती के लिए समय से खाद और बीज मिल जाता है. आरोप है कि इस गोदाम को अब कुछ लोगों की मिलीभगत से दूसरे गांव में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसकी जानकारी जब गांव वालों को हुई तो वे आक्रोशित और आंदोलित हो गए. ग्रामीण गोदाम हटाए जाने के विरोध में धरने पर बैठ गए.

गोदाम को किसी भी कीमत पर नहीं हटने देंगे
ग्रामीण चंद्रपाल सिंह ने बताया कि खाद और बीज का गोदाम हटाया जा रहा है. हमें इस बात की जानकारी अभी हुई है. यह गोदाम करीब 20 साल से चल रहा है. अब यह गोदाम यहां से 3 किलोमीटर दूर मथुरापुर गांव में भेजा जा रहा है. गांव के लोगों के पास साइकिल भी नहीं है इसलिए खाद, बीज लाने में लोगों को बहुत परेशानी होती है. हम यहां से इस गोदाम को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देंगे. पूरा गांव इस मामले में एक है. वहीं, दूसरे ग्रामीण ने बताया कि इस गोदाम के दूसरे गांव में जाने से दबंगों का जोर बढ़ेगा. गांव की संस्था का गोदाम दूसरे गांव ले जाया जा रहा है जो अनुचित है.

हाथरस: जिले की हसायन कोतवाली इलाके के गांवों में सोसाइटी का खाद-बीज का गोदाम दूसरे गांव में स्थानांतरित किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. गोदाम को दूसरे गांव में स्थानांतरित करने से रोकने की मांग की गई है.

नाराज ग्रामीण.

खाद-बीज गोदाम शिफ्त करने का विरोध
हसायन कोतवाली इलाके के गांव बपनडई में सोसाइटी का खाद-बीज का गोदाम है. जहां से ग्रामीणों को खेती के लिए समय से खाद और बीज मिल जाता है. आरोप है कि इस गोदाम को अब कुछ लोगों की मिलीभगत से दूसरे गांव में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसकी जानकारी जब गांव वालों को हुई तो वे आक्रोशित और आंदोलित हो गए. ग्रामीण गोदाम हटाए जाने के विरोध में धरने पर बैठ गए.

गोदाम को किसी भी कीमत पर नहीं हटने देंगे
ग्रामीण चंद्रपाल सिंह ने बताया कि खाद और बीज का गोदाम हटाया जा रहा है. हमें इस बात की जानकारी अभी हुई है. यह गोदाम करीब 20 साल से चल रहा है. अब यह गोदाम यहां से 3 किलोमीटर दूर मथुरापुर गांव में भेजा जा रहा है. गांव के लोगों के पास साइकिल भी नहीं है इसलिए खाद, बीज लाने में लोगों को बहुत परेशानी होती है. हम यहां से इस गोदाम को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देंगे. पूरा गांव इस मामले में एक है. वहीं, दूसरे ग्रामीण ने बताया कि इस गोदाम के दूसरे गांव में जाने से दबंगों का जोर बढ़ेगा. गांव की संस्था का गोदाम दूसरे गांव ले जाया जा रहा है जो अनुचित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.