हाथरस: जिले के कस्बा मुरसान बाजार का मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस का कहना है कि सब्जी का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हई थी, जिसमे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मारपीट का वीडियो वायरल
कस्बा मुरसान के रामलीला ग्राउंड के पास शुक्रवार की सुबह सब्जी का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरिफ पुत्र शाहबुद्दीन निवासी मुरसान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह रामलीला मैदान के निकट सब्जी का ठेला लगा रहा था. इस दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया फिर मारपीट करने लगे. सूचना मिलते ही मुरसान पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्ष के पांच लोगों को थाने ले आई.
पांच गिरफ्तार
सीओ ब्रह्म सिंह ने बताया पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.