हाथरस : रविवार को बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हाथरस जिले में चुनावी दौरा किया. हाथरस पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हाथरस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रुहेरी गांव निवासी दलित ग्राम प्रधान तालेवर सिंह दिवाकर के घर भोजन किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी अंजुला माहौर के लिए जनसंपर्क किया.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने कहा कि हम गरीबों की सेवा करने आए हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पिछली सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में हाथरस के लोग आतंक में जीते थे और अब सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में शांति और खुशहाली है. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में यहां न कोई दंगा हुआ है और न ही कोई कर्फ्यू लगा है, चारो तरफ शांति है.
पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम चरण में एक तरफा वोट बीजेपी को गया है. हम सारी सीटें बीजेपी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर गरीब हिंदू-मुसलमान को पक्का घर मिले. हिंदू-मुसलमान अब दंगा नहीं करेंगे, दोनों मिलकर गरीबी से लड़ेंगे. गरीबों को खुशहाल रखना मोदी-योगी का सपना है.
इसे पढ़ें- दूसरे चरण का मतदान कल, मैदान में 586 प्रत्याशी, दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा