हाथरस: जिला भाजपा कार्यालय पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में पार्टी की सक्रियता और आगामी गतिविधियों से सबको अगवत कराया. वहीं, बैठक में उपस्थित पार्टी के स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अबकी विधानसभा चुनाव अति महत्वपूर्ण है और इसके जरूरी है कि हम सभी पूरी सक्रियता से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने और जनता से जनसंपर्क के लिए क्षेत्र में निकले.
उन्होंने कहा कि जनता से संवाद के दौरान उन्हें केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से अवगत कराना जरूरी है, ताकि जन-जन तक भाजपा के विकास संदेश को पहुंचाया जा सके और बताया जा सके कि अभी तक हमने क्या कुछ किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विपक्षियों पार्टियां आम लोगों के बीच भ्रम फैला माहौल बिगाड़ने में लगी हैं. ऐसे में हमे विपक्ष की गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है.
आखिर में उन्होंने कहा कि आज भाजपा के प्रमुख कार्य जैसे धारा -370, 35A, राम मंदिर निर्माण और कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम कराए हैं, उसकी पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है. इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में गुंडे, माफिया, भू-माफिया का जो पहले राज चलता था, उसको समाप्त कर कानून का राज स्थापित किया गया.
आज सूबे की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है. प्रदेश में पहले स्वास्थ्य सेवाओं की जो दुर्दशा थी, उसको दूर करते हुए हर जनपद में मेडिकल सुविधाओं पर खासा जोर दिया गया और आज आलम यह है कि अब लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना होता है.
वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरी तैयारी के साथ इस चुनाव में उतरेगी. इसमें ब्लॉक स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक हर बूथ को मजबूत किया जाएगा और भारत सरकार और योगी सरकार के किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराया जाएगा.