हाथरस: मामला जिले के थाना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव ममौता का है. जहां शुक्रवार को बच्चा चोर समझकर एक मंदबुद्धि महिला की बेकाबू भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पाकर गांव पहुंची डायल 100 पुलिस ने मामले की जानकारी ली. महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
- घटना हाथरस जिले के थाना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव ममौता की है.
- शुक्रवार को ग्रामीणों को गांव में एक मंदबुद्धि महिला घूमती हुई दिखाई दी.
- ग्रामीणों ने महिला को संदिग्ध समझकर बिना कुछ सोचे समझे एकजुट होकर उसकी पिटाई कर दी.
- घटना की सूचना पाकर डायल 100 पुलिस गांव ममौता पंहुची तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
- पुलिस ने महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद उसे अपना घर वृद्धा आश्रम भिजवा दिया है.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: दबंगों ने की बुजुर्ग की जमकर पिटाई, गले में डाला फांसी का फंदा
घटना थाना सासनी क्षेत्र के गांव ममौता की है. जहां ग्रामीणों ने एक मंदबुद्धि महिला को बच्चा चोर समझकर उसके साथ मारपीट की. सूचना पाकर डायल 100 ने मौके पंहुच कर महिला का डॉक्टरी परिक्षण के बाद वृद्धा आश्रम भिजवा दिया है, साथ ही महिला के साथ वीडियो में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
-सिद्धार्थ वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक