ETV Bharat / state

हाथरसः लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

यूपी के हाथरस जिले में सादाबाद कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ठगी करने वाले गिरोह का भांडफोड़ किया है. आरोप है कि पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. टीम ने इनके कब्जे से तीन लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड और 15 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.

दो ठग गिरफ्तार.
दो ठग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:04 PM IST

हाथरसः सादाबाद कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांडफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में रुपये डलवाकर ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से विभिन्न कंपनी के 11 मोबाइल फोन ,तीन लैपटाप, चार एटीएम कार्ड और 15 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.

पीएम मुद्रा योजना के नाम पर करते थे ठगी
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गांव बहरदोई के उदय सिंह से पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत कुछ लोगों ने ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठ लिए थे. इस संबंध में उदय सिंह की तहरीर पर कोतवाली सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सादाबाद और साइबर सेल को निर्देशित किया था. विवेचना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम और पता
1. नितिश अग्रवाल निवासी मकान नं. ए-810, ए-टावर आक्सी होमेज कोयल एन्क्लेव भोपोरा गाजियाबाद.
2. रोहित लाल गौतम निवासी बइसाना पोस्ट महेशगंज जिला प्रतापगढ़

टीम को दस हजार इनाम देंगे एसपी
सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सादाबाद पुलिस और साइबर सेल टीम को दस हजार कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है. पिछले कुछ दिनों से साइबर अपराधों में एकदम से तेजी आई है. यदि साइबर अपराध करने वाले लोग इसी तरह से पकड़े जाते रहे तो उम्मीद है की इन अपराधों में कमी आएगी.

हाथरसः सादाबाद कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांडफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में रुपये डलवाकर ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से विभिन्न कंपनी के 11 मोबाइल फोन ,तीन लैपटाप, चार एटीएम कार्ड और 15 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.

पीएम मुद्रा योजना के नाम पर करते थे ठगी
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गांव बहरदोई के उदय सिंह से पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत कुछ लोगों ने ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठ लिए थे. इस संबंध में उदय सिंह की तहरीर पर कोतवाली सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सादाबाद और साइबर सेल को निर्देशित किया था. विवेचना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम और पता
1. नितिश अग्रवाल निवासी मकान नं. ए-810, ए-टावर आक्सी होमेज कोयल एन्क्लेव भोपोरा गाजियाबाद.
2. रोहित लाल गौतम निवासी बइसाना पोस्ट महेशगंज जिला प्रतापगढ़

टीम को दस हजार इनाम देंगे एसपी
सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सादाबाद पुलिस और साइबर सेल टीम को दस हजार कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है. पिछले कुछ दिनों से साइबर अपराधों में एकदम से तेजी आई है. यदि साइबर अपराध करने वाले लोग इसी तरह से पकड़े जाते रहे तो उम्मीद है की इन अपराधों में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.