ETV Bharat / state

हाथरस : दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, जिले में 5 एक्टिव केस - कोरोना पॉजिटिव अपडेट

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में दो और नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने एहतियातन कई क्षेत्रों को हॉटस्पॉट किया है.

कोरोना पॉजिटिव केस
दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है.
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:14 PM IST

हाथरस: जनपद में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा होने लगा है. जिले में दो और नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव केस हो गए हैं. अब तक जिले में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं चार लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए थे, जिनकी रिपोर्ट बाद में निगेटिव हो गई.

दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
दरअसल प्रशासन द्वारा पूर्व में कई लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. वहीं उसमें से 10 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.


सासनी कस्बे के एरिया को किया हॉटस्पॉट घोषित
दरअसल इसमें एक व्यक्ति जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके ही परिवार को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया था और उसके सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं दूसरा व्यक्ति सासनी कस्बे का है. जो परचून की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सासनी कस्बे के 1 किलोमीटर के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. प्रशासन द्वारा इन लोगों के संपर्क में आने वाले 13 लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया है. फिलहाल प्रशासन पुलिस टीम के साथ जगह-जगह सैनिटाइज करा रही है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.

हमारे जनपद में जो रिपोर्ट आई है उसमें दो पॉजिटिव केस मिले हैं. ़एक व्यक्ति जो पहले पॉजिटिव मिला था उसी की फैमिली से है. दोनों मरीजों को एल 1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है. हमारे जनपद में कुल 5 एक्टिव केस हैं. 1 किलोमीटर के एरिया को हॉटस्पॉट बनाया गया है और यहां पर लगभग 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी

हाथरस: जनपद में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा होने लगा है. जिले में दो और नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव केस हो गए हैं. अब तक जिले में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं चार लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए थे, जिनकी रिपोर्ट बाद में निगेटिव हो गई.

दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
दरअसल प्रशासन द्वारा पूर्व में कई लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. वहीं उसमें से 10 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.


सासनी कस्बे के एरिया को किया हॉटस्पॉट घोषित
दरअसल इसमें एक व्यक्ति जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके ही परिवार को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया था और उसके सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं दूसरा व्यक्ति सासनी कस्बे का है. जो परचून की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सासनी कस्बे के 1 किलोमीटर के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. प्रशासन द्वारा इन लोगों के संपर्क में आने वाले 13 लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया है. फिलहाल प्रशासन पुलिस टीम के साथ जगह-जगह सैनिटाइज करा रही है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.

हमारे जनपद में जो रिपोर्ट आई है उसमें दो पॉजिटिव केस मिले हैं. ़एक व्यक्ति जो पहले पॉजिटिव मिला था उसी की फैमिली से है. दोनों मरीजों को एल 1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है. हमारे जनपद में कुल 5 एक्टिव केस हैं. 1 किलोमीटर के एरिया को हॉटस्पॉट बनाया गया है और यहां पर लगभग 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.