ETV Bharat / state

सरयू नदी में मिला 2 लापता बच्चों का शव, हत्या की आशंका - boys dead body found in saryu river

बहराइच जिले में आज रविवार सुबह झिंगहा घाट स्थित सरयू नदी में 2 मासूम लापता बच्चों का शव पाया गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों बच्चे शनिवार शाम से लापता थे.

दो लापता बच्चों का शव
दो लापता बच्चों का शव
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 2:12 PM IST

बहराइच: जिले के झिंगहा घाट स्थित सरयू नदी में 2 बच्चों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे शनिवार रात से ही लापता थे.



कोतवाली के वशीरगंज मुहल्ले के रहने वाले शंकर सोनी का 9 वर्षीय पुत्र हिमांशु सोनी व अनूप कुमार गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. काफी देर तक जब दोनों नहीं दिखाई पड़े तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. देर शाम तक दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर दी. एक साथ 2 बालकों के लापता होने से पुलिस हरकत में आई और दोनों की तलाश शुरू की गई. जिले के थानों से भी संपर्क कर खोजबीन की जा रही थी वहीं आज रविवार को दोनों बालकों के शव सरयू नदी में पाया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बालकों की पानी मे डुबोकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. जानकारी पाकर सीओ विनय द्विवेदी, कोतवाल राजेश कुमार, एसआई कमल शंकर चतुर्वेदी, राजेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव नदी के बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-इश्कबाजी में ठांय-ठांय, दो लहूलुहान युवक ट्रामा सेंटर रेफर

बहराइच: जिले के झिंगहा घाट स्थित सरयू नदी में 2 बच्चों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे शनिवार रात से ही लापता थे.



कोतवाली के वशीरगंज मुहल्ले के रहने वाले शंकर सोनी का 9 वर्षीय पुत्र हिमांशु सोनी व अनूप कुमार गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. काफी देर तक जब दोनों नहीं दिखाई पड़े तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. देर शाम तक दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर दी. एक साथ 2 बालकों के लापता होने से पुलिस हरकत में आई और दोनों की तलाश शुरू की गई. जिले के थानों से भी संपर्क कर खोजबीन की जा रही थी वहीं आज रविवार को दोनों बालकों के शव सरयू नदी में पाया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बालकों की पानी मे डुबोकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. जानकारी पाकर सीओ विनय द्विवेदी, कोतवाल राजेश कुमार, एसआई कमल शंकर चतुर्वेदी, राजेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव नदी के बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-इश्कबाजी में ठांय-ठांय, दो लहूलुहान युवक ट्रामा सेंटर रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.