हाथरस: जिले के बागला जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
हाथरस के बागला जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. आयोजित स्वास्थ्य मेले में शहर और देहात से आए तमाम मरीजों ने अपना इलाज कराया और दवा ली.स्वास्थ्य मेले में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मौजूद रहे.
आमजन को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मेले में इलाज के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस मेले का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. इस तरह के स्वास्थ्य मेले अब ग्रामीण स्तर पर भी लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: 73 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार