हाथरस: जिले की हसायन कोतवाली इलाके के गांव बनवारीपुर में पिछले दिनों झगड़े में घायल युवक की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस ने नामजदों में से दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने 29 जनवरी को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
ये है मामला
हसायन कोतवाली इलाके के गांव बनवारीपुर में 27 जनवरी को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में युवक चंद्रप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने 29 जनवरी को शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
अधिकारियों ने दिया था कार्रवाई का आश्वासन
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. मामले में पुलिस ने रविवार को दो नामजद आरोपियों गजेंद्र उर्फ झंडू और विजय उर्फ बैजू को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में 302 की धारा बढ़ाई गई
कोतवाली हसायन के प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में 302 की धारा और बढ़ाई गई है. इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया था. इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.