हाथरस: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका को अपने प्रेमी के साथ शादी करनी थी. इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर मालकिन की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र (Kotwali Hathras Gate Area) के मोहल्ला कैलाश नगर (Mohalla Kailash Nagar) की 76 वर्षीय त्रिवेणी देवी पत्नी विपिन पाठक का पूरा परिवार मुम्बई में रहता है. वह कैलाश नगर स्थित अपने मकान में अकेली रहतीं थीं. 23 सिंतबर को वृद्धा त्रिवेणी देवी का शव मोहल्ले के लोगों को घर के बाथरूम में पड़ा हुआ नजर आया, जिस पर वृद्धा के परिवार के लोगों को फोन कर मामले की जानकारी देने के साथ ही शव को उठाकर घर के एक हिस्से में रख दिया.
साथ ही इस मामले की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह वृद्धा के नाती मनीष शर्मा और उसका छोटा भाई हाथरस पहुंचे. मनीष शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए मोहल्ले के नामजदों पर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस को मोहल्ले के लोगों से जब यह जानकारी की मिली कि लड़की इनके यहां आती जाती थी तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना गुनाह काबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर, 22 घायल
सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को त्रिवेणी नाम की वृद्धा अपने घर में मृत अवस्था में मिली थी. उनके नाती मनीष द्वारा तहरीर दी गई थी कि घर से कुछ जेवरात आदि भी गायब हैं. इस आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि हाथरस गेट पुलिस ने इस घटना का अनावरण करते हुए मुलजिम इमरान और तैय्यब्बा को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से घर से पार हुए जेवर आदि भी बरामद हुआ है. सीओ ने बताया कि यह दोनों एक फैक्ट्री में साथ काम किया करते थे तभी दोनों ने शादी करने के लिए प्लानिंग के तहत वृद्धा को मारकर उसकी संपत्ति हथियाने की साचिश रची. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.