हाथरस: जिले के चंदवा कोतवाली स्थित गांव नगला वास में तीन चचेरे भाई 11 हजार वाट के बिजली के तार की चपेट में आने से झुलस गए. तीनों बच्चे रोड पर जा रही आलू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़े थे, तभी वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गए. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- गांव नगला वास के बच्चे तोताराम, जितेंद्र और आकाश वहां से गुजर रही आलू से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़े थे.
- तीनों बच्चों में से एक का सिर बिजली के तार से छू गया.
- बिजली का तार छू जाने से तीनों बच्चे झुलस गए.
- घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.
बच्चे आलू की जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठ गए थे, ऊपर से 11 हजार की लाइन से छू जाने से ये लोग झुलस गए हैं.
-रेनू, झुलसे बच्चे की मांतीनों बच्चे बिजली से झुलसे हैं, सभी खतरे से बाहर हैं, ठीक हो जाएंगे.
-डॉ. जे के मल्होत्रा, चिकित्सक जिला अस्पताल