हाथरस: जिले के कस्बा सासनी के प्रकाश एकेडमी में अस्थाई जेल बनाई गई है. अपराधियों को अस्थाई जेल में रखा जाएगा. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अपराधियों को अलीगढ़ जेल भेजा जाएगा. अभी हाल में ही जिले से संक्रमित अभियुक्त अलीगढ़ जेल पहुंचे थे, जिसके बाद अस्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया गया.
दरअसल जिले में अभी जेल का निर्माण नहीं हुआ है. इस वजह से हाथरस से जिले के अभियुक्तों को अलीगढ़ जेल भेजा जाता है. पिछले दिनों अलीगढ़ जेल भेजे गए कुछ अभियुक्तों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अलीगढ़ जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए हाथरस जेल प्रशासन ने स्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया. जेलर प्रमोद कुमार और डिप्टी जेलर राकेश त्रिवेदी ने जिले के कस्बा सासनी की प्रकाश एकेडमी का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निर्णय लिया कि यह स्थान जेल के लिए उपयुक्त है.
अस्थाई जेल में अभियुक्तों पर नजर रखने के लिए स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. इसके अलावा अस्थाई जेल में बंदी रक्षकों की तैनाती भी होगी. अस्थाई जेल में आने वाले प्रत्येक अभियुक्त का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. बुधवार को हाथरस के पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने भी अस्थाई जेल का निरीक्षण किया था. साथ ही जरूरी निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए थे.