हाथरस: मंगलवार को जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता महोत्सव का आयोजन हुआ. इस महोत्सव में जिलाधिकारी ने स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पांच प्रधानों और व्यक्तिगत तौर पर अच्छा शौचालय निर्माण करवाने वाले दस व्यक्तिगत लाभार्थियों को मंगलवार को सम्मानित किया.
अच्छा शौचालय बनाने वाले लाभार्थी हुए सम्मानित
- कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता महोत्सव का आयोजन हुआ.
- जिलाधिकारी ने अच्छा शौचालय बनाने वाले दस व्यक्तिगत लाभार्थियों को सम्मानित किया.
- साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पांच प्रधानों को भी सम्मानित किया.
- सम्मानित होने वाले प्रधान और व्यक्तिगत लाभार्थी सभी खुश दिखाई दिए.
हमारा जिला पहले ही ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. सभी लोग शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं. जिन्होंने अच्छा काम किया है, उनमें से पांच प्रधानों और दस ऐसे व्यक्तिगत लाभार्थियों, जिन्होंने अपने घर पर अच्छा शौचालय बनाया है, उन्हें सम्मानित किया गया.
-प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी