हाथरस: जनपद के कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के महामंत्री की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई. हादसे के वक्त वह अपने घर पर थे. जबकि पुलिस ने उनके कमरे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कृष्णा यादव को सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला स्थित उनके घर पर लहुलुहान हालत में देखा गया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उन्हें अलीगढ़ ट्रॉमा सेंटर ले लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है उनके सिर पर गोली लगी थी.
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: हाथरस की बिटिया के परिजनों ने डाले वोट
एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कृष्णा यादव अपने आवास में घायल हालत में मिले. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान उनके कमरे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. जिसे फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है. फिलहाल कृष्णा यादव ने गोली खुद मारी है या किसी और ने मारी है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जिसकी जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप