हाथरस: जिले के डीआरबी कॉलेज में डीएलएड/बीटीसी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान एक लड़की अपने हाथों पर लिखे टिक मार्क अपनी आंसर शीट पर उतार रही थी. इस लड़की को इनविजीलेटर ने ड्यूटी के दौरान पकड़ लिया. डीआरबी कॉलेज में परीक्षा केंद्र के प्रभारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है. परीक्षा शुरू होने से पहले एक परीक्षार्थी ने पेपर लीक होने की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस के आने तक ऐसा करने वाले लोग जा चुके थे.
दरअसल, डीआरबी कॉलेज में डीएलएड/बीटीसी की परीक्षा आयोजित हो रही थी. परीक्षा शुरू होने से पहले एक परीक्षार्थी ने इस सेंटर के बाहर कुछ लोगों को झुंड बनाकर आंसर नोट करते हुए देखा. इसके बाद परीक्षार्थी ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस जब तक वहां आती, इससे पहले ही ऐसा करने वाले लोग जा चुके थे. बाद में परीक्षा के दौरान इनविजीलेटर ने एक छात्रा को हाथ की हथेली से आंसर शीट पर कुछ लिखते हुए देखा, तो उन्होंने उसे पकड़ लिया. इसके बाद सचल दल भी स्कूल जा पहुंचा और लड़की से जानकारी हासिल की.
नकल कर रही छात्रा ने बताया कि केंद्र के बाहर लोग खड़े हुए थे. वहीं से उसने अपनी हथेली पर टिक मार्क नोट किए थे. इससे ज्यादा उसे कुछ नहीं पता. वहीं पुलिस को सूचना देने वाली छात्रा सुरभी ने बताया कि मैंने देखा था कि लोग चीटिंग कर रहे हैं. एक व्यक्ति पेपर लेकर पैदल आया था. झुंड में लोगों ने लिखना शुरू किया था. इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया. उनका कहना है कि नकल कर लोग मजे ले रहे हैं, तो हमारे पढ़ने का क्या फायदा है.
डीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक रामनिवास दुबे ने बताया कि ऐसा किसी बाहर के व्यक्ति द्वारा किया गया होगा. हमारे यहां से कोई गड़बड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि एक लड़की, जिसके हाथों पर लिखा था और एक लड़का जिसके पास चेकिंग में मोबाइल मिला है. दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है.
यहां कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. यह अफवाह उड़ाई गई है, ताकि परीक्षा की सुचिता इससे प्रभावित हो सके. इसमें जो लोग संलिप्त थे, उनके खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक ने एफआईआर दर्ज कराई है.
-सुनील कुमार, डीआईओएस