हाथरस: जिले में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने जनसुनवाई की. वहीं खराब मौसम व बारिश का असर जनसुनवाई पर भी दिखाई दिया. बारिश की वजह से केवल एक शिकायत प्राप्त हुई. निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
आयोग की सदस्य ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा की, जिसमें 4000 फॉर्म भरे गए थे. 309 पात्र कन्याओं को योजना के लाभ के तहत खातों में धन भेजा गया है. आयोग की सदस्य ने सपा सरकार व बीजेपी सरकार में महिलाओं के प्रति अत्याचार व बलात्कार की तुलना करते हुए कहा, कि सपा सरकार में बलात्कार होते थे लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. हमारी सरकार में हर मामले की रिपोर्ट दर्ज होती है. इसलिए मामलों की संख्या ज्यादा दिखती है.
उन्होंने कहा कि बलात्कार तब भी होते थे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. हमारी सरकार का निर्देश है कि किसी भी तरह की वारदात हो उस पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. भाजपा सरकार महिलाओं, बच्चियों के लिए सजग है. हमारी सरकार का नारा है "गांव गरीब किसान, झुग्गी झोपड़ी इंसान, महिलाओं का सम्मान, बेरोजगार नौजवान, दलितों का उत्थान".