हाथरस: सासनी थाना क्षेत्र(Sasni police station area) के गांव लढ़ौता में बुधवार को लखनऊ से आए स्टेट मेडिको लीगल सेल(State Medico Legal Cell) के संयुक्त निदेशक डॉ. कीर्तिवर्धन सिंह ने बीते दिनों हुई पूर्व प्रधान की मौत के मामले की छानबीन की. इस दौरान क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया गया. इस मौके पर उनके साथ इलाका पुलिस भी मौजूद रही.
थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव लढ़ौता में कुछ महीने पहले भूपेंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हो गई(village Ladhauta pradhan death Detection) थी. उनकी हत्या को लेकर भ्रम फैला हुआ था. इसके तहत बुधवार को स्टेट मेडिको लीगल सेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया और पूरे घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन किया.
स्टेट मेडिको लीगल सेल के संयुक्त निदेशक डॉ. कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि फायर आर्म इंजरी का केस था. लखनऊ की एक स्पेशल टीम का इंस्पेक्शन था. इंजरी कब हुई, किस तरह से हुई इन सब चीजों को समझने के लिए रिक्रिएट किया गया था. इसका सफलतापूर्वक रीक्रिएशन हुआ है. इसकी रिपोर्ट कुछ दिन में सबमिट कर दी जाएगी. देखना होगा कि इस टीम के द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट में क्या निकल कर आता है.
यह भी पढ़ें:Narendra Giri Death Case: CBI ने किया क्राइम सीन का रिक्रिएशन, गहनता से हुई पूछताछ