ETV Bharat / state

हाथरस में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, नौ घायल, एक की हालत गंभीर

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र (Kotwali Hathras Gate area) में सुंदर बाग के पास सवारियों से भरे टैंपो में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर से टेंपो में सवार 9 लोग घायल (9 people injured) हो गए. इसमें एक घायल की हालत गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:55 PM IST

हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में मथुरा रोड पर सुंदर बाग के पास हाथरस से मुरसान जा रहे एक ऑटो में कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो में सवार महिला, पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.

हाथरस में हादसा.
हाथरस में हादसा.

तेज रफ्तार कार ने चपेट में लिया : सोमवार देर शाम एक ऑटो मुरसान की ओर जा रहा था. ऑटो में एटा के थाना निधौलीकलां निवासी राजेंद्र,आगरा के बिजलीघर क्षेत्र का रवि और उसकी बेटी नेहा, थाना मुरसान क्षेत्र का प्रेम व उसकी बहन शक्ति, ओड़पुरा का विजय, ताजपुर निवासी खिल्लन, मुरसान के जाटोई का भूपेंद्र और गांव कथरिया निवासी मोनू सवार थे. जब ऑटो मथुरा रोड पर सुंदर बाग गेस्ट हाउस के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया : हादसे की सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सभी इलाज शुरू हुआ. घायल राजेंद्र को प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आरसी व्यास ने बताया कि 9 घायल लाए गए थे. जिनमें से एक की हालत गंभीर थी. उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों की स्थिति इस स्थिर है. वहीं सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : भाई के साथ साइकिल पर स्कूल जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला, सड़क पर घंटों हंगामा

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद और हाथरस में सड़क हादसों में चार की मौत

हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में मथुरा रोड पर सुंदर बाग के पास हाथरस से मुरसान जा रहे एक ऑटो में कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से ऑटो में सवार महिला, पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.

हाथरस में हादसा.
हाथरस में हादसा.

तेज रफ्तार कार ने चपेट में लिया : सोमवार देर शाम एक ऑटो मुरसान की ओर जा रहा था. ऑटो में एटा के थाना निधौलीकलां निवासी राजेंद्र,आगरा के बिजलीघर क्षेत्र का रवि और उसकी बेटी नेहा, थाना मुरसान क्षेत्र का प्रेम व उसकी बहन शक्ति, ओड़पुरा का विजय, ताजपुर निवासी खिल्लन, मुरसान के जाटोई का भूपेंद्र और गांव कथरिया निवासी मोनू सवार थे. जब ऑटो मथुरा रोड पर सुंदर बाग गेस्ट हाउस के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया : हादसे की सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सभी इलाज शुरू हुआ. घायल राजेंद्र को प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आरसी व्यास ने बताया कि 9 घायल लाए गए थे. जिनमें से एक की हालत गंभीर थी. उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों की स्थिति इस स्थिर है. वहीं सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : भाई के साथ साइकिल पर स्कूल जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला, सड़क पर घंटों हंगामा

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद और हाथरस में सड़क हादसों में चार की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.