हाथरस : छात्र-छात्राओं को वित्तीय शिक्षा एवं प्रबंधन के लिए नगर के आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (RD Girls Degree College) में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय कार्यशाला (three day workshop) में प्राथमिक, द्वितीयक बाजार तथा म्युचुअल फंड आदि पर जानकारी दी जा रही है. इस कार्यशाला में शामिल छात्राओं ने बताया कि इसके माध्यम से वह इन्वेस्टमेंट करना और पैसे की कहां सेविंग कर अपना भविष्य उज्वल कर सकते हैं.
इस कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को प्राथमिक, द्वितीयक बाजार तथा म्युचुअल फंड विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया.
इसे भी पढ़ेः राष्ट्रीय बालिका दिवस जागरुकता कार्यशाला का आयोजन
एनआईएसएम प्रशिक्षक अकीलुर्रहमान ने बताया कि यह फाइनल इयर ग्रेजुएशन के बच्चों के लिए 10 घंटे का फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर सिटीजन प्रोग्राम है. इसमें हमने छात्राओं को फाइनेंसियल मैनेजमेंट, फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में बताया है. फाइनेंशियल मार्केट में जो बच्चों के लिए संभावनाएं हैं, उसके बारे में भी बताया गया.
यह प्रोग्राम इन बच्चों के कैरियर के लिए काफी अच्छा रहेगा. इन्हें अपने पैसे की बचत और उसको सही निवेश करने का एक तरीका मालूम चलेगा. एनआईएसएम सेबी का एक इंस्टिट्यूट है जहां बहुत सारे कोर्स कर छात्र अपनी ग्रोथ बढ़ा सकते हैं.
छात्रा पूनम गुप्त ने बताया कि फाइनेंशियल सिस्टम के बारे में बताया गया है. दूसरी छात्रा उर्वशी वर्मा ने बताया कि यहां पर इन्वेस्टमेंट करना सीखा है. इस कार्यशाला का सफल संयोजन प्राचार्य डॉ इंदु वार्ष्णेय (Principal Dr. Indu Varshney), पूर्व प्राचार्य मीता कौशल,अमित भार्गव ने किया. संचालन वाणिज्य विभाग की शिक्षिका शिवानी जैन ने किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप