ETV Bharat / state

रामायण के शत्रुघ्न ने कहा- यूपी के बारे में पहले जो सुनने में आता था, वैसा अब नहीं है - जिला हाथरस स्टार कास्ट यूपी में

हाथरस में 'जिला हाथरस' फिल्म (Jila Hathras Film shooting in Hathras) की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में अभिनय करने वाले गौरव रूपदास ने कहा कि यूपी के बारे में पहले जैसा सुनने को मिलता था, उस हिसाब से अब काफी डेवलप हो (development in UP) चुका है. यहां का माहौल पहले के मुकाबले काफी बदल चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 9:09 AM IST

एक्टर गौरव रूपदास और एक्ट्रेस प्रीति वर्मा मीडिया से हुए रूबरू

हाथरस: इन दिनों हाथरस में 'जिला हाथरस' फिल्म की शूटिंग चल रही है. कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके गौरव रूपदास इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. गौरव रूपदास ने बताया कि उन्होंने स्पेशल 26 फिल्म में सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा बहुत सारे शो किए हुए हैं. वह रामायण के रामानंद सागर के परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने उनके बेटे मोती सागर ने एक चैनल के लिए रामायण बनाई थी. उसमें उन्होंने शत्रुघ्न का रोल निभाया था. इसके अलावा पटियाला वेब, भाग्य विधाता और भी काफी शो है, जिसमें उन्होंने काम किया है. उन्होंने बताया इस फिल्म में कास्टिंग डायरेक्टर मिथुन जी की वजह से उन्हें रोल मिला है.

गौरव ने बताया कि अभी चार-पांच महीने पहले वह नाडियाडवाला जी के एक शो की शूटिंग के लिए गोरखपुर गए थे. वहां का एक अलग कलचर था. उन्होंने बताया कि यूपी में पहली बार योगी जी के शहर आए थे. अब दोबारा मौका मिला है तो फिर यूपी आए हैं. गौरव ने बताया कि यूपी के बारे में पहले जैसा सुनते थे, उस हिसाब से अब काफी डेवलप हो चुका है. यहां का माहौल पहले जो था, वह अब नहीं है.

इसे भी पढ़े-बांके बिहारी दर्शन के लिए 4KM लंबी लाइन : दो महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, मौत

इस फिल्म में महिला कैमरा पर्सन का रोल निभाने वाली प्रीति वर्मा ने बताया कि वह पहली बार किसी छोटे शहर में आई हैं. यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. गांव, देहात में फिल्म की साइट पर जाकर शायद और अच्छा लगे. उन्होंने बताया कि इस फिल्म से पहले उन्होंने साउथ की एक मूवी में काम किया था. फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका कैमरा वूमेन की है.

कास्टिंग डायरेक्टर मिथुन चौहान ने बताया है कि उन्हें कास्ट करने में कोई दिक्कत नहीं आई. स्टोरी सुनते ही सबने हां की. किसी ने भी यह नहीं कहा कि स्टोरी अच्छी नहीं है. सब बहुत खुश हैं. यह स्टोरी करप्शन के अगेंस्ट है. सब चाहते हैं कि हमारा सिस्टम, समाज सुधरे. पहली बार किसी फिल्म में काम करने वाली कीर्ति ने बताया कि यह उसकी पहली फिल्म है. इस फिल्म में उसे एक गांव की लड़की का रोल मिला है, जो करप्शन के खिलाफ लड़ती है. इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार, डायरेक्टर अविनाश चौधरी भी काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़े-मिठाई को भी फेल कर रहा यूपी का गुड़ : 12 से अधिक फ्लेवर, मार्केट में जबरदस्त डिमांड

एक्टर गौरव रूपदास और एक्ट्रेस प्रीति वर्मा मीडिया से हुए रूबरू

हाथरस: इन दिनों हाथरस में 'जिला हाथरस' फिल्म की शूटिंग चल रही है. कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके गौरव रूपदास इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. गौरव रूपदास ने बताया कि उन्होंने स्पेशल 26 फिल्म में सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा बहुत सारे शो किए हुए हैं. वह रामायण के रामानंद सागर के परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने उनके बेटे मोती सागर ने एक चैनल के लिए रामायण बनाई थी. उसमें उन्होंने शत्रुघ्न का रोल निभाया था. इसके अलावा पटियाला वेब, भाग्य विधाता और भी काफी शो है, जिसमें उन्होंने काम किया है. उन्होंने बताया इस फिल्म में कास्टिंग डायरेक्टर मिथुन जी की वजह से उन्हें रोल मिला है.

गौरव ने बताया कि अभी चार-पांच महीने पहले वह नाडियाडवाला जी के एक शो की शूटिंग के लिए गोरखपुर गए थे. वहां का एक अलग कलचर था. उन्होंने बताया कि यूपी में पहली बार योगी जी के शहर आए थे. अब दोबारा मौका मिला है तो फिर यूपी आए हैं. गौरव ने बताया कि यूपी के बारे में पहले जैसा सुनते थे, उस हिसाब से अब काफी डेवलप हो चुका है. यहां का माहौल पहले जो था, वह अब नहीं है.

इसे भी पढ़े-बांके बिहारी दर्शन के लिए 4KM लंबी लाइन : दो महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, मौत

इस फिल्म में महिला कैमरा पर्सन का रोल निभाने वाली प्रीति वर्मा ने बताया कि वह पहली बार किसी छोटे शहर में आई हैं. यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. गांव, देहात में फिल्म की साइट पर जाकर शायद और अच्छा लगे. उन्होंने बताया कि इस फिल्म से पहले उन्होंने साउथ की एक मूवी में काम किया था. फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका कैमरा वूमेन की है.

कास्टिंग डायरेक्टर मिथुन चौहान ने बताया है कि उन्हें कास्ट करने में कोई दिक्कत नहीं आई. स्टोरी सुनते ही सबने हां की. किसी ने भी यह नहीं कहा कि स्टोरी अच्छी नहीं है. सब बहुत खुश हैं. यह स्टोरी करप्शन के अगेंस्ट है. सब चाहते हैं कि हमारा सिस्टम, समाज सुधरे. पहली बार किसी फिल्म में काम करने वाली कीर्ति ने बताया कि यह उसकी पहली फिल्म है. इस फिल्म में उसे एक गांव की लड़की का रोल मिला है, जो करप्शन के खिलाफ लड़ती है. इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार, डायरेक्टर अविनाश चौधरी भी काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़े-मिठाई को भी फेल कर रहा यूपी का गुड़ : 12 से अधिक फ्लेवर, मार्केट में जबरदस्त डिमांड

Last Updated : Dec 25, 2023, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.