हाथरस: जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बरसात के मौसम के बाद आने वाले मौसम में बीमारियां अक्सर पैर पसार लेती हैं. वहीं जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोगों को डेंगू के मच्छर से बचाव के तरीके बता रहे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से जगह-जगह फॉगिंग भी कराई जा रही है. जिससे डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके.
जानें क्या है पूरा मामला
- हाथरस जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
- अबतक जिले में डेंगू से सात लोगों की मौत हो चुकी है.
- जिला अस्पताल में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
- जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों को जागरूक किया.
- उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
बरसात के मौसम के बाद आने वाले मौसम में बीमारियां अक्सर पैर पसार लेती हैं. वहीं जिले के ज्यादातर घरों में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं. हर घर में कोई न कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है. तो कहीं गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां लोगों में फैल रही हैं. इसी के चलते जिला अस्पताल में भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि बरसात के मौसम के बाद वायरस एक्टिव हो जाता है. जिन लोगों में इम्यूनिटी कम होती है उन लोगों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलता है.
-आईबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल