हमीरपुर: जिले में पहला कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद सकते में आए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति की दूसरी जांच करवाई, जिसमें मरिज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मरीज का तीसरा सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है, अगर उसकी तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तो जिला एक बार फिर ग्रीन जोन में आ जाएगा.
डायलिसिस कराने आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
मामला जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव का है. यहां का निवासी 30 वर्षीय युवक डायलिसिस के लिए उरई के एक निजी अस्पताल में गया था. यहां पर उसकी कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद उसे बांदा के अस्पताल में भर्ती कराया था.
कोरोना पॉजिटिव युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि पहले संक्रमित व्यक्ति की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही उसकी दूसरी जांच का सैंपल लिया था. दूसरी ओर उसके परिवारजनों को क्वारेंटाइन करने के साथ उनका भी सैंपल लिया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज और उसके परिजनों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि मरीज का तीसरा सैंपल भी ले लिया गया है. इसकी रिपोर्ट भी आगर निगेटिव आती है तो उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम क्वारेंटाइन किया जाएगा.