हाथरसः जिले में हाथरस-मथुरा रोड पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य गेट पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे के सम्पर्क में आने से तेजी से फैलता है. मशीन के माध्यम से कलेक्ट्रेट में आने-जाने वाले कर्मचारियों एवं व्यक्तियों को सैनिटाइज किया जाएगा. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो जाएगा. उन्होंने कलेक्ट्रेट में आने वाले सभी लोगों से सैनिटाइज मशीन का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन भी बेहद महत्वपूर्ण है. उद्घाटन के पश्चात उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियोें एवं अन्य उपस्थित सभी लोगों को मशीन के माध्यम से सैनिटाइज किया गया. लोगों को मशीन के प्रयोग करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया.