हाथरस: जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट आ गयी है. इस रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव आया है. रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रण की पुष्टि नहीं होने पर मरीज और उसके परिजनों के साथ ही स्वास्थ्य महकमे ने भी राहत की सांस ली.
- जिले में 6 फरवरी को कोरोना का एक संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल आया था.
- अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में मरीज को भर्ती कराकर उसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी.
- 48 घंटे के बाद रिपोर्ट आने पर यह साफ हुआ है कि, यह मरीज कोरोना से ग्रसित नहीं है.
- मुरसान के गांव खोनदुआ का रहने वाला विनीत पिछले दिनों घूमने के लिए नेपाल के काठमांडू गया हुआ था.
- 22 फरवरी को वहां से वापस लौटा था और उसे खांसी, सर्दी की शिकायत हो गई.
- युवक ने बताया कि वह अपना संदेह दूर करने के लिए चेकअप कराना चाहता था.
- युवक ने लोगों को सलाह दी कि लोग कोरोना के लक्षण होने पर अपना चेकअप जरूर कराए.
इस मरीज को कोरोना हो सकता है, इसीलिए उसे अस्पताल में भर्ती करने के बाद रिपोर्ट जांच के लिए भेज दी गई थी. रिपोर्ट आने के बाद कंफर्म हुआ है कि, यह कोरोना के मरीज नहीं है. अस्पताल के स्टाफ में भी दहशत का माहौल बना हुआ था, जो अब दूर हो चुका है.
-डॉ.आईवी सिंह, सीएमएस