ETV Bharat / state

हाथरस: रक्षाबंधन के त्योहार पर बच्चों को खूब भा रही तिरंगे झंडे की राखियां

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन का त्योहार आते ही बाजारों में राखियों की दुकानों से गुलजार होने लगते हैं. बाजारों में राखियों की दुकानों पर छोटे बच्चों को तिरंगा झंडा लगी राखियां खूब भा रही हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर लोग देश भक्ति में लगे हुए हैं. तिरंगा झंडा लगी राखियों की बाजारों में भारी मांग है.

इस वर्ष भारत के तिरंगे झंडे लगी राखियों की बहुत डिमांड है.

हाथरस: बाजारों में इस वर्ष रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में छोटे बच्चों को डोरेमोन छोटा भीम पर तिरंगा झंडा लगी राखियां खूब भा रही है. बाजारों में दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष भारत के तिरंगे झंडे लगी राखियों की बहुत डिमांड है. लाइटिंग वाली राखियां इस वर्ष कम बिक रही है.

इस वर्ष भारत के तिरंगे झंडे लगी राखियों की बहुत डिमांड है.

पसंद की जा रही तिरंगा झंडा लगी राखियां-

  • रक्षाबंधन के त्योहार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है.
  • इस दिन बहन अपने भाई जी कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का बचन भाई से लेती है.
  • वही इस त्यौहार के नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की दुकान सजने लगती हैं.
  • राखियों से बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं.
  • हाथरस में बाजारों में इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर तिरंगा लगी राखियों को काफी पसंद किया जा रहा है.
  • वहीं छोटे बच्चों को डोरेमोन छोटा भीम और टेडी की राखियां खूब भा रही हैं.
  • इस बस रक्षाबंधन त्योहार पर देश के प्रति प्रेम देखने को मिल रहा है.

रक्षाबंधन के त्योहार पर तिरंगा झंडा लगी राखियों की बाजार में काफी डिमांड है. वहीं छोटे बच्चों के लिए डोरेमोन छोटा भीम और टेडी बियर की राखियों को पसंद किया जा रहा है झंडे लगी राखियां सबसे ज्यादा बिक रही है. क्योंकि इन राखियों में हमारे भारत देश का प्रतीक है. वहीं इस वर्ष त्यौहार पर चाइना की लाइट लगी राखियां नहीं बिक रही हैं.
- ऋषभ, राखी विक्रेता

पढ़ें- हाथरस: गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर इस शख्स ने किया कुछ अनोखा

हाथरस: बाजारों में इस वर्ष रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में छोटे बच्चों को डोरेमोन छोटा भीम पर तिरंगा झंडा लगी राखियां खूब भा रही है. बाजारों में दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष भारत के तिरंगे झंडे लगी राखियों की बहुत डिमांड है. लाइटिंग वाली राखियां इस वर्ष कम बिक रही है.

इस वर्ष भारत के तिरंगे झंडे लगी राखियों की बहुत डिमांड है.

पसंद की जा रही तिरंगा झंडा लगी राखियां-

  • रक्षाबंधन के त्योहार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है.
  • इस दिन बहन अपने भाई जी कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का बचन भाई से लेती है.
  • वही इस त्यौहार के नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की दुकान सजने लगती हैं.
  • राखियों से बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं.
  • हाथरस में बाजारों में इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर तिरंगा लगी राखियों को काफी पसंद किया जा रहा है.
  • वहीं छोटे बच्चों को डोरेमोन छोटा भीम और टेडी की राखियां खूब भा रही हैं.
  • इस बस रक्षाबंधन त्योहार पर देश के प्रति प्रेम देखने को मिल रहा है.

रक्षाबंधन के त्योहार पर तिरंगा झंडा लगी राखियों की बाजार में काफी डिमांड है. वहीं छोटे बच्चों के लिए डोरेमोन छोटा भीम और टेडी बियर की राखियों को पसंद किया जा रहा है झंडे लगी राखियां सबसे ज्यादा बिक रही है. क्योंकि इन राखियों में हमारे भारत देश का प्रतीक है. वहीं इस वर्ष त्यौहार पर चाइना की लाइट लगी राखियां नहीं बिक रही हैं.
- ऋषभ, राखी विक्रेता

पढ़ें- हाथरस: गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर इस शख्स ने किया कुछ अनोखा

Intro:up_hat_02_on_the_festival_of_rakshbndhan_the_children_are_very_found_of_the_tricolor_flag_pkg_7205410

एंकर- रक्षाबंधन का त्यौहार आते हैं बाजार राखियों की दुकानों से गुलजार होने लगे हैं बाजारों में राखियों की दुकानों पर तरह-तरह की रागनियां लोगों के मन को लुभा रही हैं वहीं हाथरस के बाजारों में इस वर्ष रक्षाबंधन के त्यौहार पर छोटे बच्चों को डोरेमोन छोटा भीम पर तिरंगा झंडा लगी राखियां खूब भा रही है बाजारों में दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष भारत के तिरंगे झंडे लगी राखियों की बहुत डिमांड है लाइटिंग वाली राखियां इस वर्ष कम बिक रही है।


Body:वीओ- रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है इस दिन बहन अपने भाई जी कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का बचन भाई से लेती है वही इस त्यौहार के नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की दुकान है सजने लगे हैं राखियों से बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं हाथरस में बाजारों में इस वर्ष रक्षाबंधन के त्यौहार पर तिरंगा लगी राखियों को काफी पसंद किया जा रहा है वहीं छोटे बच्चों को डोरेमोन छोटा भीम व टेडी की राखियां खूब भा रही हैं। इस बस रक्षाबंधन त्योहार पर देश के प्रति प्रेम देखने को मिल रहा है।

जब राखी की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार से बात की गई तो उसने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर तिरंगा झंडा लगी राखियों की बाजार में काफी डिमांड है वहीं छोटे बच्चों के लिए डोरेमोन छोटा भीम और टेडी बियर की राखियों को पसंद किया जा रहा है झंडे लगी राखियां सबसे ज्यादा बिक रही है क्योंकि इन राखियों में हमारे भारत देश का प्रतीक है वहीं इस वर्ष त्यौहार पर चाइना की लाइट लगी राखियां नहीं बिक रही हैं।

बाइट- ऋषभ - राखी विक्रेता।


Conclusion:रक्षाबंधन का त्यौहार आते ही बाजारों में राखियों की दुकानें सजने लगी है वहीं इस वर्ष रक्षाबंधन के त्यौहार पर लोग देश भक्ति में लगे हुए हैं तिरंगा झंडा लगी राखियों की बाजारों में भारी डिमांड है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.