हाथरस: कोविड-19 महामारी के चलते आम नागरिक ही नहीं रेलवे की हालत भी खस्ता हो गई है. इन दिनों रेलवे के आरक्षण केंद्र पर कैश नहीं है, जिसका खामियाजा लॉकडाउन से पहले आरक्षण कराने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं. जिन लोगों ने आरक्षण करा रखा है, वे लोग टिकट वापस कराकर पैसा रिफंड लेना चाहते है. लेकिन रेलवे के पास कैश न होने की वजह से लोगों को रिफंड नहीं मिल पा रहा है.
रेलवे के पास खत्म हुआ कैश
जनपद में वर्तमान समय में कई आरक्षण केंद्र हैं. जनपद में सिटी रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर को भी खोला गया है. लॉकडाउन के कारण रद्द हुई ट्रेनों के टिकटों का रिफंड भी यात्रियों को वापस दिया जाना है. लेकिन आरक्षण केंद्र से कैंसल्ड टिकट का रिफंड नहीं मिला पा रहा है. बताया जा रहा है कि, आरक्षण केंद्र पर कैश न होने की वजह से पैसा रिफंड नहीं हो पा रहा है. रेलवे ने सिटी स्टेशन के आरक्षण केंद्र को रिफंड करने के लिए एक लाख 70 हजार रुपये दिए थे. लेकिन यह रुपये कुछ दिनों बाद ही खत्म हो गया. वहीं आरक्षण केंद्र पर आरक्षण कराने वालों की संख्या भी बहुत कम है, जिसके वजह से काउंटर पर कैश नहीं आ रहा है. ऐसे में अब यात्रियों को रिफंड देने में रेलवे के सामने दिक्कतें आ रही हैं.
यात्रियों का मोबाइल नंबर किया जा रहा नोट
यात्रियों के मोबाइल नंबर आरक्षण काउंटर पर नोट किए जा रहा हैं. यात्रियों से कहा जा रहा है कि कैश आते ही उन्हें फोन करके बुला लिया जाएगा. टिकट का रिफंड वापस लेने आए एक शख्स विनीत शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल को उसका जम्मूतवी जाने और उसके बाद वापस लौटने का रिजर्वेशन था. वह स्टेशन पर रिफंड लेने कई बार आया लेकिन, उसे रिफंड नहीं मिल पाया.
हाथरस: रेलवे के पास कैंसल्ड टिकट का पैसा लौटाने के लिए नहीं है कैश - लॉकडाउन में रेलवे के पास खत्म हुआ पैसा
लॉकडाउन के कारण रेलवे पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. इन दिनों रेलवे के आरक्षण केंद्र पर कैश न होने के कारण इसका खामियाजा आरक्षण कराने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं. कैंसल्ड टिकट रिफंड लेने आ रहे यात्रियों का मोबाइल नंबर नोट करके उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है.
![हाथरस: रेलवे के पास कैंसल्ड टिकट का पैसा लौटाने के लिए नहीं है कैश railways do not have money for refund of tickets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:58-up-hat-01-there-is-no-money-for-refund-of-ticket-on-railway-vis-bit-up10028-04062020135842-0406f-01196-21.jpg?imwidth=3840)
हाथरस: कोविड-19 महामारी के चलते आम नागरिक ही नहीं रेलवे की हालत भी खस्ता हो गई है. इन दिनों रेलवे के आरक्षण केंद्र पर कैश नहीं है, जिसका खामियाजा लॉकडाउन से पहले आरक्षण कराने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं. जिन लोगों ने आरक्षण करा रखा है, वे लोग टिकट वापस कराकर पैसा रिफंड लेना चाहते है. लेकिन रेलवे के पास कैश न होने की वजह से लोगों को रिफंड नहीं मिल पा रहा है.
रेलवे के पास खत्म हुआ कैश
जनपद में वर्तमान समय में कई आरक्षण केंद्र हैं. जनपद में सिटी रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर को भी खोला गया है. लॉकडाउन के कारण रद्द हुई ट्रेनों के टिकटों का रिफंड भी यात्रियों को वापस दिया जाना है. लेकिन आरक्षण केंद्र से कैंसल्ड टिकट का रिफंड नहीं मिला पा रहा है. बताया जा रहा है कि, आरक्षण केंद्र पर कैश न होने की वजह से पैसा रिफंड नहीं हो पा रहा है. रेलवे ने सिटी स्टेशन के आरक्षण केंद्र को रिफंड करने के लिए एक लाख 70 हजार रुपये दिए थे. लेकिन यह रुपये कुछ दिनों बाद ही खत्म हो गया. वहीं आरक्षण केंद्र पर आरक्षण कराने वालों की संख्या भी बहुत कम है, जिसके वजह से काउंटर पर कैश नहीं आ रहा है. ऐसे में अब यात्रियों को रिफंड देने में रेलवे के सामने दिक्कतें आ रही हैं.
यात्रियों का मोबाइल नंबर किया जा रहा नोट
यात्रियों के मोबाइल नंबर आरक्षण काउंटर पर नोट किए जा रहा हैं. यात्रियों से कहा जा रहा है कि कैश आते ही उन्हें फोन करके बुला लिया जाएगा. टिकट का रिफंड वापस लेने आए एक शख्स विनीत शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल को उसका जम्मूतवी जाने और उसके बाद वापस लौटने का रिजर्वेशन था. वह स्टेशन पर रिफंड लेने कई बार आया लेकिन, उसे रिफंड नहीं मिल पाया.