हाथरसः गांव नयावास में अहवरनपुर के रहने वाले एक शख्स की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों की तलाश शुरू की जो उसके संपर्क में आए थे. आपको बता दें कि मरने वाले शख्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन उसका इलाज आगरा के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था जहां कई लोग कोरोना पॉजिटव मिले थे जिसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही थी.
इसी बीच उन्हें सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गुरसोटी का एक शख्स मिला जो मृतक के घर जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे अपने पास बुला लिया और उसे सासनी के सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में क्वारन्टाइन कर दिया. रात में वह अजीबोगरीब हरकतें करने लगा. उसकी हरकतों को देख कर उसे अलीगढ़ हायर सेंटर भेज दिया गया.
सीएससी सासनी के प्रभारी डॉ.प्रदीप रावत ने बताया कि यह युवक क्वारन्टाइन सेंटर में आने के बाद ऊटपटांग हरकतें करने लगा था. काफी देर तक तो उसको देखा गया, लेकिन इसकी हालत को देखते हुए इसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को कोई दिमागी परेशानी लगती है.