हाथरसः जिला में खराब सड़कों से परेशान होकर वहां के स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि बारिश के मौसम में इस रास्ते में बहुत से गड्डे हो गए हैं. इससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के जल्द सड़क की मरम्मत कराने के आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.
खराब सड़कों के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन-
- हाथरस -इगलास रोड बाईपास के नजदीक तमाम गड्ढे हैं.
- इन गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से वहां से आने- जाने वालों को काफी दिक्कत होती है.
- जिसमें गिरने से लोगों के साथ लगातार दुर्घटना भी हो रही है.
- स्थानीय लोगों ने खराब सड़क को ठीक कराए जाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे.
- पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के जल्द सड़क ठीक कराने के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया.
यह सड़क काफी खराब है. अलीगढ़ जाने वाले वाहन इसी रोड से होकर गुजरते हैं. जिससे आने -जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है. इस रास्ते से आम नागरिकों के अलावा केंद्रीय विद्यालय सहित कई विद्यालय के छात्र भी गुजरते हैं.
-जावेद राणा, स्थानीय
यहां की सड़क काफी खराब है जिसकी वजह से लोगों ने जाम लगा रखा था. लोगों से प्रार्थना पत्र ले लिया गया है जल्द सड़क के मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा.
-राजकुमार, तहसीलदार