हाथरस: जलेसर रोड स्थित नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड का कूड़ा-कचरा अब सड़क पर आ गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसी परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने जलेसर रोड पर नगर पालिका के खिलाफ जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर नगर पालिका के चेयरमैन और एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और किसी तरह जाम खुलवाया.
नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी...
- जलेसर रोड स्थित सीवरेज फॉर्म पर नगरपालिका का डंपिंग ग्राउंड है.
- कर्मचारियों की लापरवाही और कूड़ा-करकट की मात्रा ज्यादा होने से अब यह कूड़ा जलेसर रोड पर सड़क तक आ गया है.
- स्थानीय लोगों तथा वहां से आने जाने वालों लोगों को काफी असुविधा हो रही है, लोगों को गंदगी और दुर्गंध से दो चार होना पड़ता है.
- समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को जलेसर रोड पर जाम लगा दिया.
- जाम के दौरान मौजूद लोगों ने नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
यहां सारे शहर का कूड़ा करकट डाला जाता है, यह वर्षों से चला आ रहा है. अब यहां बस्ती बन चुकी है, परेशानी इतनी बढ़ गई है कि यहां से निकलना मुश्किल है. बीमारियां फैल रही हैं, जब तक यह व्यवस्था नहीं हटेगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा.
ज्योति गौतम, समाज सेविका