ETV Bharat / state

हाथरस: गरीब महिला ने पति की दवाई के लिए पुलिस से लगाई गुहार, प्रभारी निरीक्षक ने घर जाकर दी 10 दिन की दवा - lockdown

यूपी के हाथरस जिले में लॉकडाउन के चलते पैसे न होने के कारण महिला ने पति की दवा खत्म होने पर पुलिस से दवाई लाने की गुहार लगाई. प्रभारी निरीक्षक ने घर जाकर महिला को 10 दिन की दवा दी.

महिला ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
महिला ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 10:57 AM IST

हाथरस: लॉकडाउन के चलते जनपद के थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बा सादाबाद में एक गरीब महिला ने अपने पति के लिए दवाई न होने पर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता के घर जाकर उसे 10 दिन की दवा दी. पुलिस की इस पहल से चारों ओर पुलिस की सराहना की जा रही है.

गरीब महिला ने फोन कर पुलिस से लगाई मदद की गुहार
हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बे में एक महिला के पति की टीबी की दवा खत्म हो गई थी, जिसके चलते लॉकडाउन की वजह से पैसे न होने के कारण महिला ने पुलिस को फोन कर दवाई लाने की गुहार लगाई. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़िता को 10 दिन की दवा लेकर दी. प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता को 500 रूपये के साथ-साथ राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई. प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर पुलिस हर प्रकार की मदद आप तक पहुंचाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जनता के हित के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई थी. लेकिन मेडिकल स्टोर्स के लिए कोई ऐसी पाबंदी नहीं है. लेकिन एक गरीब महिला द्वारा सादाबाद में 112 नंबर पर एक दवा की डिमांड की गई थी. इस संबंध में पुलिस ने दवा महिला के घर तक पहुंचाई. फिलहाल इस तरह की कार्रवाई संबंधित थानों से लगातार की जा रही है.

हाथरस: लॉकडाउन के चलते जनपद के थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बा सादाबाद में एक गरीब महिला ने अपने पति के लिए दवाई न होने पर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता के घर जाकर उसे 10 दिन की दवा दी. पुलिस की इस पहल से चारों ओर पुलिस की सराहना की जा रही है.

गरीब महिला ने फोन कर पुलिस से लगाई मदद की गुहार
हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के कस्बे में एक महिला के पति की टीबी की दवा खत्म हो गई थी, जिसके चलते लॉकडाउन की वजह से पैसे न होने के कारण महिला ने पुलिस को फोन कर दवाई लाने की गुहार लगाई. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़िता को 10 दिन की दवा लेकर दी. प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता को 500 रूपये के साथ-साथ राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई. प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर पुलिस हर प्रकार की मदद आप तक पहुंचाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जनता के हित के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई थी. लेकिन मेडिकल स्टोर्स के लिए कोई ऐसी पाबंदी नहीं है. लेकिन एक गरीब महिला द्वारा सादाबाद में 112 नंबर पर एक दवा की डिमांड की गई थी. इस संबंध में पुलिस ने दवा महिला के घर तक पहुंचाई. फिलहाल इस तरह की कार्रवाई संबंधित थानों से लगातार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.